ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अभी और बढ़ेंगे कोरोना संक्रमण के मामले, लापरवाही पड़ सकती है भारी: सिंहदेव - छत्तीसगढ़ न्यूज

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए ETV भारत के माध्यम से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. सिंहदेव ने कहा कि प्रशासन को भी इसे गंभीरता से लेना चाहिए. साथ ही लोगों से भी मास्क लगाकर घूमने की अपील की है.

Chhattisgarh Health Minister TS Singhdeo
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: कोरोना वायरस का दंश पिछले कई महीनों से पूरा विश्व झेल रहा है. कोविड-19 के संक्रमण ने अब तक लाखों लोगों की जिंदगी छीन गई है. डॉक्टर्स और जानकार इससे बचने के लिए 2 गज की दूरी और मास्क समेत सैनिटाइजर उपयोग करने की अपील कर रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. वहीं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए ETV भारत के माध्यम से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की कर रहे हैं.

लापरवाही पड़ सकती है भारी: सिंहदेव

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर ETV भारत से सिंहदेव ने कई जानकारियां साझा की. कोरोना संकरण के बढ़ते खतरे और अनलॉक के फैसले पर सिंहदेव ने कहा कि इसमें जनता का सहयोग सबसे अहम है. उनसे जबरन नियमों का पालन नहीं कराया जा सकत. सिंहदेव ने कहा कि प्रशासन को भी इसे गंभीरता से लेना चाहिए. इसके लिए उन्होंने बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं. सिंहदेव ने कहा कि अमेरिका की स्थिति को देखकर हमें अनलॉक से सतर्क रहने की जरूरत है. लोग सहयोग करेंगे तभी स्थिति सुधरेगी वरना, खराब परिणाम आएंगे.

EXCLUSIVE: रुके काम पूरा करने के लिए कर्ज लेने की तैयारी में छत्तीसगढ़ सरकार, योजनाओं पर होगा काम

छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना के कम केस

सिंहदेव ने कहा कि देशभर में कोरोना जितनी रफ्तार से पांव पसार रहा है, उससे अभी छत्तीसगढ़ निचले स्तर पर है, यहां सावधानियां बरती जा रही है. जिससे अभी प्रदेश में कम केस आए हैं. साथ ही लगातार मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज भी किया जा रहा है. इसके साथ ही डॉक्टर्स के साथ स्वच्छताकर्मी भी लगातार कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं, जिससे छत्तीसगढ़ में कम केसेस आए हैं.

'ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही सड़कों पर घूम रहे'

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अंबिकापुर की बात करें, तो लोग बाइक चलाते समय हेलमेट तो दूर की बात है, कोरोना काल में मास्क लगाना पसंद नहीं कर रहे हैं, जिससे उनके साथ दूसरों को भी कोरोना वायरस का खतरा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कोरोना को गंभीरता से नहीं लेंगे, तो कोरोना के अलावा जो लोगों को अन्य बीमारी है, उससे लोगों को ज्यादा खतरा बढ़ जाता है, लोगों की मौत भी हो सकती है, लेकिन ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही सड़कों पर घूम रहे हैं.

ग्रामीण इलाकों में तालाब और नहर के किनारे महिलाओं के लिए बनेगा स्नानागार: सिंहदेव

आने वाला समय भयावह होगा: सिंहदेव

टीएस सिंहदेव ने कहा कि लोगों को प्रशासन कब तक जबरदस्ती मास्क, सैनिटाइजर उपयोग करने के लिए कहेगा. लोगों को जबरदस्ती मास्क समेत अन्य चीजों के लिए नहीं बोला जा सकता है, क्योंकि ज्यादातर लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. अगर इसको गंभीरता से नहीं लिया गया, तो आने वाला समय भयावह होगा. इसके साथ ही सिंहदेव ने कहा कि जैसे-जैसे जांच की संख्या बढ़ेगी, वैसे-वैसे कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 797 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार 832 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की अगर बात करें तो ये 797 है. जबकि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 17 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है.

सरगुजा: कोरोना वायरस का दंश पिछले कई महीनों से पूरा विश्व झेल रहा है. कोविड-19 के संक्रमण ने अब तक लाखों लोगों की जिंदगी छीन गई है. डॉक्टर्स और जानकार इससे बचने के लिए 2 गज की दूरी और मास्क समेत सैनिटाइजर उपयोग करने की अपील कर रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. वहीं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए ETV भारत के माध्यम से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की कर रहे हैं.

लापरवाही पड़ सकती है भारी: सिंहदेव

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर ETV भारत से सिंहदेव ने कई जानकारियां साझा की. कोरोना संकरण के बढ़ते खतरे और अनलॉक के फैसले पर सिंहदेव ने कहा कि इसमें जनता का सहयोग सबसे अहम है. उनसे जबरन नियमों का पालन नहीं कराया जा सकत. सिंहदेव ने कहा कि प्रशासन को भी इसे गंभीरता से लेना चाहिए. इसके लिए उन्होंने बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं. सिंहदेव ने कहा कि अमेरिका की स्थिति को देखकर हमें अनलॉक से सतर्क रहने की जरूरत है. लोग सहयोग करेंगे तभी स्थिति सुधरेगी वरना, खराब परिणाम आएंगे.

EXCLUSIVE: रुके काम पूरा करने के लिए कर्ज लेने की तैयारी में छत्तीसगढ़ सरकार, योजनाओं पर होगा काम

छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना के कम केस

सिंहदेव ने कहा कि देशभर में कोरोना जितनी रफ्तार से पांव पसार रहा है, उससे अभी छत्तीसगढ़ निचले स्तर पर है, यहां सावधानियां बरती जा रही है. जिससे अभी प्रदेश में कम केस आए हैं. साथ ही लगातार मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज भी किया जा रहा है. इसके साथ ही डॉक्टर्स के साथ स्वच्छताकर्मी भी लगातार कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं, जिससे छत्तीसगढ़ में कम केसेस आए हैं.

'ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही सड़कों पर घूम रहे'

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अंबिकापुर की बात करें, तो लोग बाइक चलाते समय हेलमेट तो दूर की बात है, कोरोना काल में मास्क लगाना पसंद नहीं कर रहे हैं, जिससे उनके साथ दूसरों को भी कोरोना वायरस का खतरा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कोरोना को गंभीरता से नहीं लेंगे, तो कोरोना के अलावा जो लोगों को अन्य बीमारी है, उससे लोगों को ज्यादा खतरा बढ़ जाता है, लोगों की मौत भी हो सकती है, लेकिन ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही सड़कों पर घूम रहे हैं.

ग्रामीण इलाकों में तालाब और नहर के किनारे महिलाओं के लिए बनेगा स्नानागार: सिंहदेव

आने वाला समय भयावह होगा: सिंहदेव

टीएस सिंहदेव ने कहा कि लोगों को प्रशासन कब तक जबरदस्ती मास्क, सैनिटाइजर उपयोग करने के लिए कहेगा. लोगों को जबरदस्ती मास्क समेत अन्य चीजों के लिए नहीं बोला जा सकता है, क्योंकि ज्यादातर लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. अगर इसको गंभीरता से नहीं लिया गया, तो आने वाला समय भयावह होगा. इसके साथ ही सिंहदेव ने कहा कि जैसे-जैसे जांच की संख्या बढ़ेगी, वैसे-वैसे कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 797 एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार 832 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की अगर बात करें तो ये 797 है. जबकि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 17 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.