सरगुजा: अम्बिकापुर के सरगंवा में स्थित मां बनभौरी ट्रेडर्स में सीमेंट की कालाबाजारी (adulteration in branded cement in Surguja) का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ब्रांडेड सीमेंट की बोरी खोलकर उसमें से सीमेंट निकालकर दोबारा पैक करते देखा जा रहा है. जिस जगह पर यह खेल चल रहा था. वहीं बगल में राखड़ पड़ी हुई थी, जिससे यह भी आशंका है कि सीमेंट में राखड़ की मिलावट ट्रेडर्स के द्वारा की जा रही है.
यह भी पढ़ें: पतराटोली में मासूम बच्चे की हत्या करने वाला गिरफ्तार, 302 का दर्ज था मामला
सीमेंट में मिलावट का खेल, जांच के आदेश
सीमेंट की बोरियों को खोलकर उसकी गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया का रहा है. इसमें उपभोक्ताओं के साथ धोखा हो रहा है. साथ ही एक बड़ी प्रतिष्ठित सीमेंट कंपनी के नाम को भी बदनाम करने की साजिश की जा रही है. इस सबंध में हमने सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा से बात की. कलेक्टर ने तुरंत तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम उक्त ट्रेडर्स में भेज कर जांच के लिये निर्देशित किया है.