ETV Bharat / state

Swachh Survekshan result 2022 : अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम - अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम

Swachh Survekshan Result 2022 स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में एक बार फिर छत्तीसगढ़ का दिल्ली में परचम लहराया है. स्वच्छता में कम आबादी वाले शहरों में पाटन ईस्ट जोन में पहले और देश में दूसरे स्थान पर है. वहीं सफाई को सस्टेन करने की केटेगरी में अंबिकापुर और कोरबा छत्तीसगढ़ के सबसे स्वच्छ शहर हैं.

अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम
अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 7:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : 1 अक्टूबर 20220 को भारत सरकार आवासन एवम शहरी कार्य मंत्री द्वारा तालकटोरा स्टेडियम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के परिणाम घोषित किये गये. नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति महोदया की उपस्थिति में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के परिणाम घोषित किए गए. इस समारोह में अंबिकापुर को भारत सरकार आवासन एवम् शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने पुरस्कार की घोषणा की. भारत सरकार के आवासन एवम् शहरी कार्य मंत्री राज्य मंत्री कौशल किशोर ने अम्बिकापुर को बेस्ट सेल्फ सस्टनेबल सिटी अवार्ड (Ambikapur won Best Sustainable City award ) से पुरस्कृत (Swachh Survekshan Result 2022) किया.

अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम
किसने लिया अवॉर्ड : महापौर डॉक्टर अजय तिर्की, तत्कालीन आयुक्त विजय दयाराम के, वर्तमान आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई , कार्यपालन अभियंता संतोष रवि एवम स्वच्छता दीदी शशिकला द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया.
अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम
अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम

किस कैटेगिरी में मिला अवॉर्ड : अंबिकापुर को भारत सरकार द्वारा 5 स्टार शहर, बेस्ट सेल्फ सस्टनेबल सिटी अवार्ड और 1 लाख से 3 लाख जनसंख्या श्रेणी में देश में द्वितीय स्थान से पुरस्कृत किया गया. टॉप 100 नगरों में देश में दसवां, साथ ही स्वच्छता के अमृत महोत्सव अन्तर्गत दिनांक 17 सितंबर 2022 को आयोजित इंडियन स्वच्छता लीग में अंबिकापुर की टीम को 1 से 3 लाख की जनसंख्या वाले नगरों में देश में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया.

अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम
अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम
अंबिकापुर को किसलिए मिला इनाम : स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 कुल 7500 अंक का था. जिसमें 3000 अंक डॉक्यूमेंटेशन, डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन, 2250 सर्टिफिकेशन, 2250 सिटीजन फीडबैक एवम् के लिए था. 2022 सर्वेक्षण में कचरे का कलेक्शन एवं निपटान के साथ वेस्ट रिडक्शन के लिये अंबिकापुर में कई नवाचार किए गए. प्लास्टिक से दाना, सीमेंट प्लांट हेतु आरडीएफ , दीदी बर्तन बैंक, नेकी की दीवार का प्रयोग कर जनसहभागिता सुनिश्चित किया गया. इस सर्वेक्षण में अंबिकापुर द्वारा तरल अपशिष्ट प्रबंधन में नालियों के पानी के उपचार हेतु प्राकृतिक पद्धति का प्रयोग कर वाटर रिसाइकलिंग के क्षेत्र में कार्य किया, उपचारित जल का प्रयोग निर्माण कार्य एवम् उद्यानों में किया जाता है.
अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम
अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम
नगर की किन चीजों ने ध्यान किया आकर्षित : नगर के 36 सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का सौदर्यीकरण करके सुविधा सुनिश्चित की गई. स्वच्छता श्रृंगार योजना के माध्यम से समूह की दीदियों को रोजगार के साथ शौचालय संचालन की व्यवस्था की गई. नगर से निकलने वाले मल प्रबंधन हेतु FSTP प्लांट संचालित किए जा रहे हैं. साथ ही नगर में 4 नवनिर्मित प्राइवेट कॉलोनियों में सीवरेज नेटवर्क और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बिल्डर द्वारा लगाया गया है.गीले कचरे का निष्पादन करने का प्लान : नगर के 3000 से ज्यादा परिवारों द्वारा होम कम्पोस्टिंग के द्वारा गीले कचरे का घरों में निष्पादन किया जा रहा है, निगम द्वारा तैयार खाद का विक्रय कर आय अर्जन एवम् जैविक खेती को बढ़ावा देने में भी कार्य हो रहा है, नगर में निकलने वाले मलबे के प्रोसेसिंग कर विभिन उत्पाद तैयार किए जा रहे है. वर्तमान में 18 एस एल आर एम केंद्रों में 470 दीदियां कार्यरत है, जो 48 वार्डों से डोर टू डोर कलेक्शन कर रहे है, प्रतिदिन 51 मीट्रिक टन कचरे को प्रोसेस कर कचरे के विक्रय से प्रतिमाह 9 से 10 लाख एवं यूजर चार्ज से 17 से 18 लाख कुल 26 से 28 लाख प्रतिमाह आय अर्जित की जा रही है. कचरे के विक्रय से 3 करोड़ 7 करोड़ कुल 10 करोड़ रुपए से अधिक आय स्वच्छता समूह द्वारा किया गया है.अंबिकापुर को पूर्व में प्राप्त अवार्डअंबिकापुर नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 में दो लाख की जनसंख्या में देश में प्रथम एवं पूरे देश में 15वें स्थान में था.स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में दो लाख की जनसंख्या में देश में प्रथम, बेस्ट प्रैक्टिस इनोवेशन में देश में अव्वल एवं पूरे देश में 11वे स्थान में था.स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में दो लाख की जनसंख्या में देश में प्रथम एवं पूरे देश में दूसरे स्थान में था इसके लिए 5 स्टार रेटिंग से पुरस्कृत किया गया था.स्वच्छ सर्वेक्षण 2020, 1 लाख से 10 लाख के जनसंख्या के शहरो में अंबिकापुर अव्वल रहा.स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 1 से 3 लाख में प्रथम एवं देश में पांचवा.स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 1 से 3 लाख में द्वितीय एवं देश में दसवां.

सरगुजा : 1 अक्टूबर 20220 को भारत सरकार आवासन एवम शहरी कार्य मंत्री द्वारा तालकटोरा स्टेडियम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के परिणाम घोषित किये गये. नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति महोदया की उपस्थिति में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के परिणाम घोषित किए गए. इस समारोह में अंबिकापुर को भारत सरकार आवासन एवम् शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने पुरस्कार की घोषणा की. भारत सरकार के आवासन एवम् शहरी कार्य मंत्री राज्य मंत्री कौशल किशोर ने अम्बिकापुर को बेस्ट सेल्फ सस्टनेबल सिटी अवार्ड (Ambikapur won Best Sustainable City award ) से पुरस्कृत (Swachh Survekshan Result 2022) किया.

अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम
किसने लिया अवॉर्ड : महापौर डॉक्टर अजय तिर्की, तत्कालीन आयुक्त विजय दयाराम के, वर्तमान आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई , कार्यपालन अभियंता संतोष रवि एवम स्वच्छता दीदी शशिकला द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया.
अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम
अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम

किस कैटेगिरी में मिला अवॉर्ड : अंबिकापुर को भारत सरकार द्वारा 5 स्टार शहर, बेस्ट सेल्फ सस्टनेबल सिटी अवार्ड और 1 लाख से 3 लाख जनसंख्या श्रेणी में देश में द्वितीय स्थान से पुरस्कृत किया गया. टॉप 100 नगरों में देश में दसवां, साथ ही स्वच्छता के अमृत महोत्सव अन्तर्गत दिनांक 17 सितंबर 2022 को आयोजित इंडियन स्वच्छता लीग में अंबिकापुर की टीम को 1 से 3 लाख की जनसंख्या वाले नगरों में देश में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया.

अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम
अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम
अंबिकापुर को किसलिए मिला इनाम : स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 कुल 7500 अंक का था. जिसमें 3000 अंक डॉक्यूमेंटेशन, डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन, 2250 सर्टिफिकेशन, 2250 सिटीजन फीडबैक एवम् के लिए था. 2022 सर्वेक्षण में कचरे का कलेक्शन एवं निपटान के साथ वेस्ट रिडक्शन के लिये अंबिकापुर में कई नवाचार किए गए. प्लास्टिक से दाना, सीमेंट प्लांट हेतु आरडीएफ , दीदी बर्तन बैंक, नेकी की दीवार का प्रयोग कर जनसहभागिता सुनिश्चित किया गया. इस सर्वेक्षण में अंबिकापुर द्वारा तरल अपशिष्ट प्रबंधन में नालियों के पानी के उपचार हेतु प्राकृतिक पद्धति का प्रयोग कर वाटर रिसाइकलिंग के क्षेत्र में कार्य किया, उपचारित जल का प्रयोग निर्माण कार्य एवम् उद्यानों में किया जाता है.
अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम
अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचम
नगर की किन चीजों ने ध्यान किया आकर्षित : नगर के 36 सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का सौदर्यीकरण करके सुविधा सुनिश्चित की गई. स्वच्छता श्रृंगार योजना के माध्यम से समूह की दीदियों को रोजगार के साथ शौचालय संचालन की व्यवस्था की गई. नगर से निकलने वाले मल प्रबंधन हेतु FSTP प्लांट संचालित किए जा रहे हैं. साथ ही नगर में 4 नवनिर्मित प्राइवेट कॉलोनियों में सीवरेज नेटवर्क और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बिल्डर द्वारा लगाया गया है.गीले कचरे का निष्पादन करने का प्लान : नगर के 3000 से ज्यादा परिवारों द्वारा होम कम्पोस्टिंग के द्वारा गीले कचरे का घरों में निष्पादन किया जा रहा है, निगम द्वारा तैयार खाद का विक्रय कर आय अर्जन एवम् जैविक खेती को बढ़ावा देने में भी कार्य हो रहा है, नगर में निकलने वाले मलबे के प्रोसेसिंग कर विभिन उत्पाद तैयार किए जा रहे है. वर्तमान में 18 एस एल आर एम केंद्रों में 470 दीदियां कार्यरत है, जो 48 वार्डों से डोर टू डोर कलेक्शन कर रहे है, प्रतिदिन 51 मीट्रिक टन कचरे को प्रोसेस कर कचरे के विक्रय से प्रतिमाह 9 से 10 लाख एवं यूजर चार्ज से 17 से 18 लाख कुल 26 से 28 लाख प्रतिमाह आय अर्जित की जा रही है. कचरे के विक्रय से 3 करोड़ 7 करोड़ कुल 10 करोड़ रुपए से अधिक आय स्वच्छता समूह द्वारा किया गया है.अंबिकापुर को पूर्व में प्राप्त अवार्डअंबिकापुर नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 में दो लाख की जनसंख्या में देश में प्रथम एवं पूरे देश में 15वें स्थान में था.स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में दो लाख की जनसंख्या में देश में प्रथम, बेस्ट प्रैक्टिस इनोवेशन में देश में अव्वल एवं पूरे देश में 11वे स्थान में था.स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में दो लाख की जनसंख्या में देश में प्रथम एवं पूरे देश में दूसरे स्थान में था इसके लिए 5 स्टार रेटिंग से पुरस्कृत किया गया था.स्वच्छ सर्वेक्षण 2020, 1 लाख से 10 लाख के जनसंख्या के शहरो में अंबिकापुर अव्वल रहा.स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 1 से 3 लाख में प्रथम एवं देश में पांचवा.स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 1 से 3 लाख में द्वितीय एवं देश में दसवां.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.