सरगुजा : प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने ETV भारत से खास बातचीत की है. इस दौरान भगत ने राशन कार्ड के नवीनीकरण को लेकर कहा कि किसी भी परिवार को कोई परेशानी नहीं होगी. प्रदेश के सभी परिवार के लोगों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है.
बता दें कि राशन कार्ड के नवीनीकरण को लेकर भाजपा ने नवीनीकरण को व्यर्थ बताया था, जिसका जवाब देते हुए मंत्री अमरजीत बोले कि किसी को कोई परेशानी नहीं होगी, जो जहां रहेगा उसका वहीं पर राशन कार्ड बनेगा. राशन कार्ड बहुत पुराने हो चुके थे. फट गए थे इसलिए नया बनाना जरूरी था.
पढ़ें: SPECIAL: जहां से शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री आते हैं, वहीं के बच्चे स्कूल को तरस रहे हैं
राशन कार्ड को आधार से किया जाएगा लिंक
इस दौरान अमरजीत ने बताया कि सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है कि आधार लिंक के जरिये प्रदेश के किसी भी जिले में लोग राशन ले सकेंगे. इसके अलावा भविष्य में ऐसी व्यवस्था की भी तैयारी है. वहीं उन्होंने भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों के संबंध में में कड़ी कार्रवाई करने की बात की.
मंत्री पीडीएस प्रणाली को दे रहे बढ़ावा
बहरहाल, छत्तीसगढ़ सरकार के सबसे नए मंत्री अमरजीत नई ऊर्जा और संचार के साथ प्रदेश की पीडीएस प्रणाली को ऐसा बनाने की दिशा में काम करने की बात कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ देश के लिए नजीर बन सके.