अंबिकापुर: गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्र सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. छात्र स्कूल से घर लौट रहा था उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने छात्र को टक्कर मारते हुए दीवार से जा टकराया.
14 वर्षीय स्कूली छात्र आदित्य शासकीय माध्यमिक शाला नमना कला में सातवीं कक्षा में पढ़ता है. गंभीर रूप से घायल छात्र को 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रक की चपेट में आया स्कूली छात्र
छानबीन करने पर पता चला कि ट्रक का ड्राइवर शराब के नशे में था और नशे की हालत में छात्र को टक्कर मारता हुआ ट्रक दिवार पर चढ़ा दिया. गांधीनगर पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.