सरगुज़ा : जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बीती रात 5 नकाबपोश एक व्यापारी के घर में घुसकर चाकू की नोक पर सारे जेवर और नगद लेकर फरार हो गये. घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है. वहीं मौके पर पहुंची एएसपी सरगुज़ा की टीम जांच में जुटी है.
पढ़ें : क्या सख्त कानूनों से सरकार खत्म करेगी कर चोरों के अच्छे दिन
5 लाख की चोरी
पुलिस के मुताबिक लगभग 1 डेढ़ लाख रुपये के जेवर और साढ़े तीन लाख रुपये नकद की लूट की गई है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच होने के बाद ही सारे तथ्यों के खुलासे की बात कही जा रही है. बहरहाल काफी दिनों से शांत सरगुज़ा में इन दिनों फिर से लूट और डकैती जैसी वारदात सामने आने लगी है, जो सरगुज़ा पुलिस और आम लोगों के लिये भी चिंता का विषय है.