सरगुजा: छत्तीसगढ़ के पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के OSD रहे RK कश्यप और राणा प्रताप सिंह को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों को राजधानी से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि 3 अधिकारियों पर रतनजोत के पौधे लगाने के मामले में फर्जीवाड़े का आरोप है. एक अन्य आरोपी राकेश रमन सिंह फरार की पुलिस तलाश कर रही है.
लुंड्रा पुलिस ने साल 2009 में कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR के आदेश दिए थे. जिसके 12 साल बाद अब जाकर पुलिस ने 2 आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि तीनों आरोपियों पर फर्जी मस्टररोल के आधार पर मजदूरी भुगतान करने का आरोप था.
पुलिस की गिरफ्त में दो अधिकारी
आरोप था कि अधिकारियों ने भुगतान करने के नाम पर 1करोड़ 12 लाख 18 हजार 340 रुपये का गबन किया है. गिरफ्तारी से पहले आरोपी RK कश्यप संयुक्त संचालक के पद पर पदस्थ थे. वहीं गिरफ्तार दूसरा आरोपी राणा प्रताप सिंह उपसंचालक के पद पर पदस्थ था. रतनजोत लगाने के काम में फर्जीवाड़े में अधिवक्ता अमरनाथ पांडे ने न्यायालय में परिवाद दाखिल किया था. परिवाद पर फैसला सुनाते हुए न्यायालय ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने का आदेश दिया था. जिसके बाद लुंड्रा पुलिस ने अधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया और 2 अधिकारी पुलिस गिरफ्त में हैं.