सरगुजा: संभाग के तीन जिलों में पिछले 24 घंटे के अंदर 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में सरगुजा से 4, बलरामपुर से 2 और सूरजपुर में 9 लोग शामिल हैं. इनमें से 13 केस बीती देर रात ही आए थे. जबकि बाकि चार मरीज गुरुवार को मिले हैं.
सरगुजा की बात की जाए तो बुधवार की देर रात शहर में तीन पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी, जिनमें से 2 मणिपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं. जबकि एक कल्याणपुर के रहने वाले हैं. वहीं गुरुवार को मध्य प्रदेश से लौटे युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश से लौटा युवक पेड क्वॉरेंटाइन में रुका था.
11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
सूरजपुर जिले में बुधवार की देर रात 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. वहीं गुरुवार को सूरजपुर जिले के परशुरामपुर में भी एक युवती संक्रमित मिली है, जो बुधवार को पॉजिटिव मिले मेडिकल स्टाफ की रिश्तेदार है. इसके साथ ही प्रतापपुर के कोरौंधा में गढ़वा से लौटा युवक भी पॉजिटिव मिला है.
बलरामपुर में 2 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
बलरामपुर जिले की बात की जाए तो रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 10 में बुधवार को एक युवक पॉजिटिव मिला था. जबकि गुरुवार को जिला मुख्यालय बलरामपुर से लगे दहेजवार में भी एक युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित मिली युवती का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. ऐसे में स्थानीय स्तर पर युवती के संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है.
कोरोना को मात देकर 4 व्यक्ति लौटे घर
संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अंबिकापुर कोविड-19 अस्पताल से गुरुवार को 4 मरीजों को सैंपल लेने के 15 दिन बाद लक्षण नहीं दिखाने पर डिस्चार्ज किया गया है. डिस्चार्ज होने वालों में अंबिकापुर के रहने वाले 32 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय महिला, 4 वर्षीय बच्ची और 39 वर्षीय युवक शामिल है.
पढ़ें: COVID 19 UPDATE: बुधवार को मिले 314 कोरोना पॉजिटिव, कुल एक्टिव केस 2,914
30 जुलाई की स्थिति में अब सिर्फ सरगुजा जिले के 26 मरीज अंबिकापुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हैं. जिसमें 9 महिला, 12 पुरुष, 2 बच्चे और 3 बच्ची शामिल है. अब तक कोविड-19 अस्पताल में कुल 357 कोरोना मरीज भर्ती किए गए हैं, जिनमें से 324 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. वहीं सरगुजा में बुधवार और गुरुवार को मिले नए मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 35 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है.