सक्ती: जिले में रविवार सुबह एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दंपति पुल के निचे गिर गए. आस-पास मौजूद लोगों ने दंपति को पानी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में था.
ऐसे हुआ हादसा: दरअसल, ये पूरा मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है. सक्ती के सुवाडेरा गांव के पास रविवार को सुबह एक पिकअप वाहन जा रही थी. उसी समय बाइक सवार दंपति को वाहन ने जोरदार टक्कर दे मारी. वाहन की टक्कर से दंपति पुल के निचे गिर गए. दोनों को गंभीर चोटें आई.
नशे में वाहन चला रहा था ड्राइवर: घटना के बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार ड्राइवर नशे में धुत था. ड्राइवर नशे के कारण घटना के बाद अपना नाम तक नहीं बता पा रहा था. पुलिस की मानें तो ड्राइवर ने रास्ते में किसी और को भी टक्कर मारी थी.
दशकर्म में शामिल होने सक्ती गए थे दंपति: हादसे में मारे गए दंपति की पहचान महावीर चंद्रा और सरस्वती चंद्रा के तौर पर की गई है. दोनों सक्ती के पोरथा गांव दशकर्म में शामिल होने गए थे. दोनों वापस सरहर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान वाहन की चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों का बुरा हाल है.