सक्ती : विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही जिले में अब बीजेपी की सक्रियता दिखने लगी है. बीते दिन बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेश की कांग्रेस सरकार और स्थानीय विधायक चरणदास महंत के खिलाफ मोर्चा खोला. बीजेपी ने मौजूदा सरकार और विधायक को जिले की बदहाल व्यवस्था का जिम्मेदार माना. कार्यक्रम में कोरबा के पूर्व महापौर जोगेश लांबा, सक्ती जिला प्रभारी गुरपाल सिंह भल्ला, बीजेपी जिला अध्यक्ष केके चंद्रा, पूर्व विधायक खिलावन साहू सहित भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे.
धरने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और सक्ती विधायक डॉ चरण दास महंत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा नेता जोगेश लांबा ने सक्ती विधायक पर निष्क्रियता का आरोप लगाया
''सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत बड़ी ऊंची उड़ान उड़ रहे हैं जबकि उनका घोंसला जीण क्षीण हो चुका है." जोगेश लांबा, बीजेपी नेता
जिला बनने के बाद भी प्रशासनिक व्यवस्था है लचर : सक्ती में बदहाल स्वास्थ सुविधाओं के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सक्ती विधायक को जिम्मेदार ठहराया. बीजेपी नेता ने सक्ती विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत पर आरोप लगाते हुए कहा कि सक्ती को जिला जरूर बना दिया. लेकिन सक्ती के विकास के नाम पर यहां के लोगों को लॉलीपॉप थमाया गया है. आज भी जिले में प्रशासनिक अव्यवस्था बनी हुई है.