सक्ती : जिले में शनिवार को भाजयुमो ने नवमतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया.जिसमें युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और बीजेपी नेता अनुज शर्मा ने मंच से युवाओं को संबोधित किया. अनुज ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान अनुज शर्मा ने कई फिल्मी डायलॉग और गीत के माध्यम से युवाओं की तालियां वाहवाही लूटी
कार्यक्रम में अनुज शर्मा ने कहा कि ऐसे युवा जो पहली बार मतदान कर रहे हैं. 18 से 23 वर्ष के बीच के जो युवा हैं. जिनको पहली बार मतदान करने का अवसर मिला है. ऐसे युवाओं का सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी आयोजित कर रही है. नए मतदाताओं से मिलने का अवसर था. उनके अभिनंदन करने का मौका था. भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय हित वाली पार्टी है. ऐसी पार्टी के साथ जुड़ने का आह्वान युवाओं से करने आया था.
राजनीति में काम करने का बड़ा अवसर : कलाकार से राजनीति में आने वाले अनुज शर्मा का कहना है कि, पहले कलाकार के तौर पर काम करने के लिए मेरे लिए एक दायरा था, एक सीमा थी मैं उससे बाहर जाकर काम नहीं कर सकता था. राजनीति का क्षेत्र काफी विस्तृत है. इसमें आप ज्यादा बड़े पैमाने पर कम कर सकते हैं.
बीजेपी और कांग्रेस दोनों में मेरे फैंस : एक्टर अनुज शर्मा की छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है. इस बारे में जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस के फैंस नाराज तो नहीं होंगे.तो अनुज ने कहा बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला जो मेरे फैन फॉलोअर्स हैं. वह मुझे प्यार करते हैं. पार्टी से ऊपर उठकर मुझे प्यार करते हैं.वहीं कांग्रेस को लेकर अनुज ने हमला बोला.
''पूरे प्रदेश में अभी घूम रहा हूं और यह बात समझ में आई है कि पूरे प्रदेश में बहुत आक्रोश है इस सरकार के लिए उनके जनप्रतिनिधियों के लिए'' -अनुज शर्मा,बीजेपी नेता
युवाओं से बीजेपी में जुड़ने की अपील : इस दौरान अनुज शर्मा ने युवाओं से आह्वान किया है कि वो उसे पार्टी के साथ जुड़े. ऐसी पार्टी से ना जुड़े जो वंशवाद को बढ़ावा देती है.बल्कि ऐसी पार्टी से जुड़े जो गरीब बेटे को देश का प्रधानमंत्री बना सकती हैं. इस दौरान अनुज शर्मा ने विधानसभा टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में हम कार्य कर रहे हैं. पार्टी जो भी जवाबदारी देगी उसका पालन हम करेंगे.