सक्ती : नेता प्रतिपक्ष बनते ही डॉ चरणदास महंत अब अपनी भूमिका में नजर आने लगे है.विपक्ष के नेता चुने जाने के बाद डॉ महंत सोमवार को पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र सक्ती पहुंचे. जहां कांग्रेसियों ने उनका जोर शोर से स्वागत किया. डॉ महंत ने मीडिया से चर्चा के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला.डॉ महंत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बनते ही नक्सली हमले और किसान के आत्महत्या के मामले सामने आने लगे है.
लोकसभा में आएंगे अच्छे परिणाम : वहीं कांग्रेस में अंतर्कलह को लेकर चरणदास महंत ने कहा कि पार्टी में कुछ नेता नाराज चल रहे हैं. जिन्हे मनाने की कोशिश चल रही है.सभी को मना लिया जाएगा हम सब एक साथ मिलकर काम करेंगे. आने वाले लोकसभा चुनाव में अच्छा परिणाम लाएंगे.
मैंने जो वायदा किया था उसे पूरा करूंगा : नवीन जिला सक्ती के विकास को लेकर सवाल पर डॉ महंत ने कहा कि सक्ती को जिला बनाने का जो में वादा किया था उसे पूरा किया है. आगे सक्ती जिले का जो विकास होगा उसे देख लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाएंगीं. कांग्रेस सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे डॉ महंत की आम लोगों से दूरियां बढ़ गई थी.जिसका गुस्सा चुनाव में डॉ महंत को कई जगहों पर देखने को मिला था. इस पर डॉ महंत ने कहा कि इस बार मैं कोशिश करूंगा की ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल सकूं,पहले भी मिला करता था लेकिन कुछ लोगों ने चुनाव में गलत माहौल बना दिया था.