ETV Bharat / state

राजनांदगांव: युवक ने कर ली फांसी लगाकर आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच - युवक ने खुदकुशी कर ली

युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है. सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक कार्रवाई के तौर पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पंचनामा किया. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.

Youth committed suicide by hanging
फांसी लगाकर आत्महत्या
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:52 PM IST

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ के बोरतलाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ठाकुर टोला में एक 20 साल के युवक ने खुदकुशी कर ली है. युवक का नाम टुम्मन लाल वर्मा है. उसने अज्ञात कारणों के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है. मृतक ने फांसी यश राम वर्मा के खलिहान में लगाई है. फिरहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है कि मृतक ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है.

फांसी लगाकर आत्महत्या

खलिहान मालिक ने बताया कि सुबह जब वह अपने मवेशी लेने पहुंचा था तो उसने देखा कि खलिहान में मवेशी बांधने के लिए बने मकान के मेयार में टुम्मन लाल नायलोन की रस्सी से लटका हुआ है. उसने आनन-फानन में मृतक के घर वालों को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने पर परिजनों ने सूचना संबंधित थाने को दी थी.

पढ़ें: गरियाबंद: अधिकारियों की प्रताड़ना से परेशान तहसील क्लर्क ने दी जान

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक कार्रवाई के तौर पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पंचनामा किया. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद मामले की कार्रवाई आगे बढ़गी. साथ ही युवक के मौत की असली वजह सामने आएगी.

आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लगातार आत्म हत्या की घटनाएं हो रही है. पिछले कुछ महीनों में आत्महत्या की घटना ज्यादा हो रही है. हाल के दिनों में हुई घटनाओं पर नजर डाली जाए तो 15 अक्टूबर को देवभोग तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक ने आत्महत्या कर ली थी. मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित होने की बात लिखी है. 15 अक्टूबर को ही जांजगीर-चांपा में 20 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. 11 अक्टूबर को जांजगीर-चांपा में आर्थिक तंगी से परेशान एक बुनकर ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली है.

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ के बोरतलाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ठाकुर टोला में एक 20 साल के युवक ने खुदकुशी कर ली है. युवक का नाम टुम्मन लाल वर्मा है. उसने अज्ञात कारणों के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है. मृतक ने फांसी यश राम वर्मा के खलिहान में लगाई है. फिरहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है कि मृतक ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है.

फांसी लगाकर आत्महत्या

खलिहान मालिक ने बताया कि सुबह जब वह अपने मवेशी लेने पहुंचा था तो उसने देखा कि खलिहान में मवेशी बांधने के लिए बने मकान के मेयार में टुम्मन लाल नायलोन की रस्सी से लटका हुआ है. उसने आनन-फानन में मृतक के घर वालों को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने पर परिजनों ने सूचना संबंधित थाने को दी थी.

पढ़ें: गरियाबंद: अधिकारियों की प्रताड़ना से परेशान तहसील क्लर्क ने दी जान

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक कार्रवाई के तौर पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पंचनामा किया. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद मामले की कार्रवाई आगे बढ़गी. साथ ही युवक के मौत की असली वजह सामने आएगी.

आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लगातार आत्म हत्या की घटनाएं हो रही है. पिछले कुछ महीनों में आत्महत्या की घटना ज्यादा हो रही है. हाल के दिनों में हुई घटनाओं पर नजर डाली जाए तो 15 अक्टूबर को देवभोग तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक ने आत्महत्या कर ली थी. मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित होने की बात लिखी है. 15 अक्टूबर को ही जांजगीर-चांपा में 20 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. 11 अक्टूबर को जांजगीर-चांपा में आर्थिक तंगी से परेशान एक बुनकर ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.