राजनांदगांव : लखोली क्षेत्र के संतोषी नगर की महिलाओं ने राजनांदगांव नगर निगम कार्यालय का घेराव किया.इस दौरान महिलाओं ने निगम के अफसरों को ज्ञापन सौंपा है.महिलाओं की माने तो पिछले तीन महीनों से पंप से गंदा पानी आ रहा है. पानी की सप्लाई बस कुछ देर की जाती है उसके बाद नल बंद हो जाते हैं.ऐसे में निस्तारी लायक पानी भी नहीं मिल पाता.
गंदे पानी के साथ प्रदर्शन : प्रदर्शनकारी महिलाएं क्षेत्र के लोगों के साथ बोतल में गंदा पानी लेकर नगर निगम पहुंची थी. इस दौरान महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर इस समस्या का जल्द निराकरण करने की मांग की. इस दौरान लखोली क्षेत्र के संतोषी नगर की महिलाओं ने नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु को भी इस समस्या से अवगत कराया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि '' भीषण गर्मी में क्षेत्र के लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा हैं.नगर निगम का दायित्व है कि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू और स्वच्छ हो.''
ये भी पढ़ें- केसीसी लोन में फर्जीवाड़ा करके रकम निकालने वाला सोसायटी मैनेजर गिरफ्तार
लखोली क्षेत्र में फैलता है संक्रमण : राजनांदगांव शहर का लखोली क्षेत्र संक्रमित रोगों के मामले में संवेदनशील माना जाता है. इस क्षेत्र में पीलिया, डायरिया जैसी समस्या लगातार सामने आती है. क्षेत्र के लोगों को लगभग तीन महीनों से गंदे पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. क्षेत्र की महिलाओं ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को समस्या के बारे में बताया.महिलाओं ने निगम से अफसरों से मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हें साफ पानी मुहैया करवाया जाए.