राजनांदगांव: जिले की गैदाटोला थाना क्षेत्र के टिपानगढ़ गांव में 19 मई को एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. भाजपा ने महिला के मौत का कारण भूख को बताया है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि महिला की मौत बीमारी से हुई है. अब यह मामला पूरी तरीके से राजनीतिक रंग लेने लगा है. पूरे मामले की जांच प्रशासनिक टीम कर रही है.
मौत के बाद हो रही राजनीति: भाजपा ने आरोप लगाया है कि महिला की मौत भूख से हुई है. महिला को पिछले कई महीनों से राशन दुकान से खाद्यान्न नहीं मिला था. कथित बहिष्कार के चलते इस परिवार को खाद्यान्न नहीं मिला. जिसके चलते महिला ने भूख के कारण दम तोड़ दिया. इस मामले को लेकर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि महिला के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए.
प्रशासन बीमारी को बता रहा मौत का कारण: मामला सामने आते ही प्रशासन की टीम गांव पहुंची और मृतक महिला के पति से बयान लिया गया. घरवालों से पूछताछ की गई. मामले में पुलिस का कहना है कि महिला की मौत बीमारी से हुई है. इसका भूख से कोई लेना देना नहीं है. गैंदाटोला थाना में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है. जिसमें महिला की मौत बीमारी से ही बताई जा रही है. पुलिस और जिला प्रशासन का कहना है कि इस परिवार को खाद्यान्न मिल रहा था. पूरे मामले में जांच की जा रही है. जांच में और भी तथ्य सामने आएंगे. लेकिन भूख से मौत जैसी कोई बात नहीं है.
महिला की मौत के बाद मामला राजनीतिक रंग देने लगा है. भाजपा को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया और भाजपा ने महिला की मौत को भूख से जोड़ दिया है. अब देखना होगा कि आगे यह मामला शांत होता है कि नहीं.