ETV Bharat / state

गर्मी शुरू होते ही शहर में पानी की परेशानी, दिन भर में भी नहीं भरता एक बाल्टी पानी - नगर निगम

पेयजल को लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां बच्चे से लेकर के बूढ़े तक पीने के पानी के जुगाड़ में सुबह से ही लगे रहते हैं. वहीं इलाके में नगर निगम केवल 10 मिनट तक ही पानी सप्लाई कर रहा है.

कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 10:55 AM IST

Updated : Apr 29, 2019, 11:37 AM IST

राजनांदगांव: शहर के 6 से ज्यादा वार्डों में पेयजल को लेकर भयावह स्थिति पैदा हो गई है. कई वार्डों बीते 15 दिनों से पानी की सप्लाई ठप पड़ी है. नलों में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है. इसके चलते लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. पानी की किल्लत के बावजूद नगर निगम दिन में एक बार ही नलों से पानी की सप्लाई कर रहा है.

गर्मी शुरू होते ही शहर में पानी की परेशानी

कई वार्डों में स्थिति गंभीर
शहर में सबसे गंभीर स्थिति नवागांव, मोतीपुर ढाबा, शंकरपुर, लखोली चिखली स्टेशन, पारा गौरी नगर और बसंतपुर में है. इन वार्डों में पेयजल को लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां बच्चे से लेकर के बूढ़े तक पीने के पानी के जुगाड़ में सुबह से ही लगे रहते हैं. वहीं इलाके में नगर निगम केवल 10 मिनट तक ही पानी सप्लाई कर रहा है.

दिन भर में मिलता है महज दो बाल्टी पानी
नवागांव निवासी गीता जैन का कहना है कि, जो पाइप लाइन उनके वार्ड में बिछाई गई है उसमें पानी नहीं आता है. 2 महीने से नल बंद पड़े हैं जिसे शुरू करवाया गया, लेकिन केवल दो बाल्टी पानी ही दिनभर में आ पाता है. टैंकर से भी पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मामले को लेकर के कई बार नगर निगम से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला है.

आबादी के हिसाब से नहीं है टैंकर
वार्ड 2 में रहले वाले सदानन वर्मा ने बताया कि, इस वार्ड में पेयजल की समस्या कई साल पुरानी है. आज तक नगर निगम इसका हल नहीं कर पाया है. उन्होंने बताया कि, वार्ड में शुरू से ही टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन पहले टैंकर खाली होने में समय लगता था. वहीं अब लोगों की पानी की जरूरत बढ़ गई है और आबादी के हिसाब से टैंकर जल्दी खाली हो जाता है. इसके अलावा आज तक गली में पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है.

नगर निगम के पास प्लानिंग नहीं
नगर निगम के पास फिलहाल 11 पानी टंकी है. इससे ही शहर भर में पानी की सप्लाई की जाती है. बताया जा रहा है कि, शहर के ढाबा और मोतीपुर वार्ड की आबादी करीब 8 हजार है, लेकिन नगर निगम इन वार्डों के लिए बेहतर प्लानिंग नहीं कर पाया. इसके चलते बीते कई सालों से इन वार्डों में रहने वालों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है.

राजनांदगांव: शहर के 6 से ज्यादा वार्डों में पेयजल को लेकर भयावह स्थिति पैदा हो गई है. कई वार्डों बीते 15 दिनों से पानी की सप्लाई ठप पड़ी है. नलों में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है. इसके चलते लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. पानी की किल्लत के बावजूद नगर निगम दिन में एक बार ही नलों से पानी की सप्लाई कर रहा है.

गर्मी शुरू होते ही शहर में पानी की परेशानी

कई वार्डों में स्थिति गंभीर
शहर में सबसे गंभीर स्थिति नवागांव, मोतीपुर ढाबा, शंकरपुर, लखोली चिखली स्टेशन, पारा गौरी नगर और बसंतपुर में है. इन वार्डों में पेयजल को लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां बच्चे से लेकर के बूढ़े तक पीने के पानी के जुगाड़ में सुबह से ही लगे रहते हैं. वहीं इलाके में नगर निगम केवल 10 मिनट तक ही पानी सप्लाई कर रहा है.

दिन भर में मिलता है महज दो बाल्टी पानी
नवागांव निवासी गीता जैन का कहना है कि, जो पाइप लाइन उनके वार्ड में बिछाई गई है उसमें पानी नहीं आता है. 2 महीने से नल बंद पड़े हैं जिसे शुरू करवाया गया, लेकिन केवल दो बाल्टी पानी ही दिनभर में आ पाता है. टैंकर से भी पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मामले को लेकर के कई बार नगर निगम से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला है.

आबादी के हिसाब से नहीं है टैंकर
वार्ड 2 में रहले वाले सदानन वर्मा ने बताया कि, इस वार्ड में पेयजल की समस्या कई साल पुरानी है. आज तक नगर निगम इसका हल नहीं कर पाया है. उन्होंने बताया कि, वार्ड में शुरू से ही टैंकर के जरिए पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन पहले टैंकर खाली होने में समय लगता था. वहीं अब लोगों की पानी की जरूरत बढ़ गई है और आबादी के हिसाब से टैंकर जल्दी खाली हो जाता है. इसके अलावा आज तक गली में पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है.

नगर निगम के पास प्लानिंग नहीं
नगर निगम के पास फिलहाल 11 पानी टंकी है. इससे ही शहर भर में पानी की सप्लाई की जाती है. बताया जा रहा है कि, शहर के ढाबा और मोतीपुर वार्ड की आबादी करीब 8 हजार है, लेकिन नगर निगम इन वार्डों के लिए बेहतर प्लानिंग नहीं कर पाया. इसके चलते बीते कई सालों से इन वार्डों में रहने वालों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है.

Intro:राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के तकरीबन आधा दर्जन वार्डो में पेयजल को लेकर भयावह स्थिति पैदा हो गई है वार्डों के नलों के जरिए की जाने वाली पानी सप्लाई तकरीबन 15 दिनों से ठप पड़ी है नलो में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है इसके चलते लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है बावजूद इसके नगर निगम दिन में एक बार नलों के जरिए पानी की सप्लाई करवा रहा है लेकिन ना तो पाइप लाइन में फोर्स बढ़ रहा है ना ही सप्लाई का समय इसके चलते पेयजल की किल्लत जस की तस बनी हुई है.


Body:शहर में सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति नवागांव मोतीपुर ढाबा शंकरपुर लखोली चिखली स्टेशन पारा गौरी नगर और बसंतपुर की है इन वार्डों में पेयजल को लेकर के काफी किल्लत है लोगों की दिनचर्या में परिवर्तन पानी नहीं मिलने के कारण आसानी से देखा जा रहा है बच्चे से लेकर के बूढ़े तक पीने के पानी के जुगाड़ में सुबह से ही लगे रहते हैं वहीं इलाकों में नगर निगम केवल 10 मिनट तक कि पानी सप्लाई नलों के जरिए कर रहा है जो कि वार्ड वासियों की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है शहर के इन इलाकों में कई बार पेयजल की किल्लत सामने आ चुकी है बावजूद इसके नगर निगम में अब तक इन इलाकों में पेयजल की ठोस व्यवस्था नहीं की है.
यह है हालात
नवागांव निवासी गीता जैन का कहना है कि जो पाइप लाइन उनके वार्ड में बिछाई गई है उसमें पानी नहीं आता है 2 महीने से नल बंद पड़े हैं जिसे शुरू करवाया गया लेकिन केवल दो बाल्टी पानी ही दिनभर में आ पाता है इससे उनके परिवार की दिनचर्या प्रभावित होती है वहीं टैंकर से भी आपूर्ति पूरी नहीं हो पाती टैंकर पहुंचने पर लगातार भीड़ होती है और लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता नलों से भी पानी की पूर्ति नहीं की जा रही है इस मामले को लेकर के कई बार नगर निगम से लेकर के पार्षद तक शिकायत की जा चुकी है लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला है।
पानी के लिए होती है तू तू मैं मैं
वार्ड 2 निवासी षडानन वर्मा का कहना है कि इस वार्ड में पेयजल की समस्या साल पुरानी है आज तक नगर निगम इस समस्या को हल नहीं कर पाया शुरू से ही पानी की दिक्कतें वार्ड में होती है टैंकरों के जरिए सप्लाई की जाती है लेकिन पहले टैंकर खाली होने में समय लगता था लेकिन अब लोगों की पानी की जरूरत बढ़ गई है और आबादी के हिसाब से टैंकर जल्दी खाली हो जाता है गली में भी पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है इसके चलते लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है उन्होंने बताया कि वार्ड में ज्यादातर श्रमिक लोग हैं जो काम में ना जाकर के पानी भरने के लिए रुके रहते हैं इससे उनकी उनकी दिनचर्या प्रभावित होती है वही टैंकर आने पर लोगों में काफी तू तू मैं मैं की स्थिति होती है।
नगर निगम के पास प्लानिंग नहीं
नगर निगम के पास 11 टंकियां मौजूद है जिनके जरिए शहर के वार्डों में पानी की सप्लाई की जाती है तकरीबन ढाबा और मोतीपुर वार्ड की आबादी 8000 के करीब है बावजूद इसके नगर निगम इन वार्डों के लिए बेहतर प्लानिंग नहीं कर पाया इसके चलते कई सालों से इन वार्ड वासियों को पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और यह स्थिति हर साल बनती है।


Conclusion:
Last Updated : Apr 29, 2019, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.