डोंगरगढ़/राजनांदगांव : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासनिक अमला हर स्तर पर काम कर रहा है. लेकिन नगर के सभी बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से नहीं किया जा रहा है. उपभोक्ता भी सोशल डिस्टेंस के लिए बनाए गए सर्किल में खुद खड़े नहीं हो रहे बल्कि अपनी चप्पल रख कर दूसरी जगह बैठ कर अपनी पारी का इंतजार करते है. वहीं लोग अब भी बिना मास्क के बाजार आ रहे हैं.
राजनांदगांव जिले के पर्यटन स्थल डोंगरगढ़ में बैंकों द्वारा नियम कानून का पालन ही नहीं किया जा रहा है. सभी स्थापित बैंकों के बाहर लोग एक दूसरे से सटकर खड़े हो रहे है. प्रशासन ने एक तरफ तो सब्जी मंडी और किराना दुकान को बंद करा कर बेवजह भीड़ को खत्म करने का प्रयास किया है. वहीं दूसरी ओर बैंकों और ग्राहक सेवा केंद्रों में कुछ रकम निकालने के लिए रोजाना भीड़ लग रही है.
कोरोना को दे रहे हैं आमंत्रण
उपभोक्ता न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे और न ही मास्क लगा रहे हैं. इस संबंध में बैंक अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और कैमरे से मुंह फेर लिया. प्रशासन ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहन कर निकलना अनिवार्य कर दिया हैं. उसके बाद भी लोग बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं ऐसे में गंभीर बीमारी को आमंत्रण दिया जा रहा है.