ETV Bharat / state

राजनांदगांव : ग्रामीणों ने की व्यावसायिक परिसर को अवैध घोषित करने की मांग - Business Complex Bundeli

राजनांदगांव के बुंदेली गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया. ग्रामीणों ने गांव में बने व्यावसायिक परिसर को अवैध घोषित किए जाने की मांग की है.

Villagers demanded to declare commercial premises illegal in Rajnandgaon
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 2:03 PM IST

राजनांदगांव : बुंदेली गांव में बने व्यावसायिक परिसर को अवैध घोषित करने की ग्रामीणों ने मांग की है. ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया है. ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच और सचिव ने बिना ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किए व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवा दिया है. इस कॉम्प्लेक्स को मनमाने दाम में बेचने की तैयारी है, जबकि गांव में कई बेरोजगार युवा और कब्जा बेदखली से हटाए गए लोग शामिल हैं, जिन्हें व्यावसायिक परिसर में जगह नहीं दी जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच और सचिव अपनी मनमानी करते हुए ग्रामीणों की नहीं सुन रहे हैं. लगातार आवेदन के बाद भी व्यावसायिक परिसर में लोगों को जगह नहीं दी जा रही है. इस वजह से ग्रामीणों में गुस्सा है. ग्रामीणों ने मांग की है कि जिला प्रशासन गांव में बने व्यावसायिक परिसर को अवैध घोषित करे और सरपंच-सचिव पर कार्रवाई करे.

पढ़ें- मेयर पति की दबंगई: चंद्रकांता मांडले के डॉक्टर पति ने जमीन विवाद में पड़ोसी पर जड़ा तमाचा

गुपचुप तरीके से बेची जा रही दुकानें

ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच और सचिवों ने बिना स्वीकृति के कॉम्प्लेक्स बना दिया है. इसका मूल्यांकन तक नहीं कराया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस प्रकरण की जांच की जाती है, तो बड़ी अनियमितता और गड़बड़ी सामने आएगी. जिला प्रशासन इस मामले में टीम बनाकर जांच करे और दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में बने व्यवसायिक परिसर को गुपचुप तरीके से बेचा जा रहा है. सरपंच और सचिव की मिलीभगत से पूरे काम को अंजाम दिया जा रहा है. पंचों को भी इस बात की खबर नहीं लगने दी जा रही है, जबकि पंच भी इस व्यावसायिक परिसर को अवैध घोषित करने की मांग कर चुके हैं.

जांच की कही बात

ग्रामीणों की इस शिकायत पर डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र सिंह ने जल्द जांच का आश्वासन दिया है.

राजनांदगांव : बुंदेली गांव में बने व्यावसायिक परिसर को अवैध घोषित करने की ग्रामीणों ने मांग की है. ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया है. ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच और सचिव ने बिना ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किए व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवा दिया है. इस कॉम्प्लेक्स को मनमाने दाम में बेचने की तैयारी है, जबकि गांव में कई बेरोजगार युवा और कब्जा बेदखली से हटाए गए लोग शामिल हैं, जिन्हें व्यावसायिक परिसर में जगह नहीं दी जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच और सचिव अपनी मनमानी करते हुए ग्रामीणों की नहीं सुन रहे हैं. लगातार आवेदन के बाद भी व्यावसायिक परिसर में लोगों को जगह नहीं दी जा रही है. इस वजह से ग्रामीणों में गुस्सा है. ग्रामीणों ने मांग की है कि जिला प्रशासन गांव में बने व्यावसायिक परिसर को अवैध घोषित करे और सरपंच-सचिव पर कार्रवाई करे.

पढ़ें- मेयर पति की दबंगई: चंद्रकांता मांडले के डॉक्टर पति ने जमीन विवाद में पड़ोसी पर जड़ा तमाचा

गुपचुप तरीके से बेची जा रही दुकानें

ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच और सचिवों ने बिना स्वीकृति के कॉम्प्लेक्स बना दिया है. इसका मूल्यांकन तक नहीं कराया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस प्रकरण की जांच की जाती है, तो बड़ी अनियमितता और गड़बड़ी सामने आएगी. जिला प्रशासन इस मामले में टीम बनाकर जांच करे और दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में बने व्यवसायिक परिसर को गुपचुप तरीके से बेचा जा रहा है. सरपंच और सचिव की मिलीभगत से पूरे काम को अंजाम दिया जा रहा है. पंचों को भी इस बात की खबर नहीं लगने दी जा रही है, जबकि पंच भी इस व्यावसायिक परिसर को अवैध घोषित करने की मांग कर चुके हैं.

जांच की कही बात

ग्रामीणों की इस शिकायत पर डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र सिंह ने जल्द जांच का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.