राजनांदगांवः जिले में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. बीते दिनों एक ही रात में राजनांदगांव शहर के अलग-अलग इलाकों के तीन घरों में चोरी की घटनाएं हुई थीं. आरोपियों ने सूनसान मकान को अपना निशाना बनाया था. खुलासे में पुलिस ने बताया कि चोरों ने इंदौर मध्यप्रदेश से कार के आकर वारदात को अंजाम दिया था. 4 आरोपियों के पास से नगद सहित 23 लाख 50 हजार रुपये पुलिस ने बरामद किया है.
राजनांदगांव पुलिस ने शहर में हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने प्रेस वार्ता के माध्यम से खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आरोपी सूनसान मकानों को टारगेट बनाते थे. इंदौर मध्य प्रदेश से कार से आकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
हत्या की घटना पर नाराज लोगों का 26 घंटों से रोड जाम, समझाइस में जुटी पुलिस और प्रशासन
करीब आधे दर्जन चौकी और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
गुमराह करने के लिए बाइक का इस्तेमाल करते थे. साइबर सेल, थाना कोतवाली, बसंतपुर थाना, चौकी सुरगी की पुलिस टीम ने आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 23 लाख 50 हजार रुपए के सामान बरामद किया गया. इसमें 4 लाख 30 हजार रुपये नगद, लगभग 18 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी सहित घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार भी पुलिस ने बरामद किया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. करीब 650 सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया कर आरोपियों को गिरफ्तार करने मे पुलिस को सफलता मिल गई.