खैरागढ़: कोरोना से बचाव के लिए संक्रमण की खतरनाक दूसरी लहर में बेहद कारगर साबित हो रहे कोविशील्ड व को-वैक्सिीन टीकाकरण अभियान में अब तेजी देखने को मिल रही हैं. स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका सहित ग्राम पंचायत का अमला अब पूरी जागरूकता के साथ टीकाकरण अभियान को गति दे रहा हैं. अब वार्डों में पहुंचकर लोगों को टीका लगाया जा रहा हैं. इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े भी उत्साहवर्धक हैं.
60 फीसदी लोग हुए वैक्सीनेट
स्वास्थ्य विभाग को मिले लक्ष्य में अब तक लगभग 60 फीसदी लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका हैं. दूसरे चरण के लिए अब लोग भ्रम से बचकर उत्साह दिखा रहे हैं. इस दिशा में शनिवार को नगर के बड़े वार्डों में से एक गोकुल नगर में नगर पालिका व स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा वार्डवार शिविर लगाकर वार्डवासियों को कोरोना का वैक्सीन लगया जा रहा है. जिनकी उम्र 45 वर्ष से उपर की हैं, उन्ही को कोरोना का प्रथम डोज लगाया जा रहा है. दूसरी खुराक 43 दिन बाद लगाया जाएगा. इस दिशा में पहली खुराक का लक्ष्य लगभग 60 फीसदी के आसपास पहुंच गया हैं. टीकाकरण अभियान को लेकर ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी सतंजय ठाकुर ने बताया कि 25 जनवरी से शुरू हुआ टीकाकरण अभियान 107 दिनों बाद लगातार अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं. टीकाकरण को लेकर बहुत से भ्रम और नकारात्मकता के बीच भी लोग अब जागरूकता दिखाते हुए वैक्सीनेशन करा रहे हैं.
रायपुर: सभी जिलों से लगने वाले अंतर्राज्यीय बॉर्डर होंगे सील
31 हजार से अधिक लोगों को लग चुका है टीका
लक्ष्य के मुताबिक 31 हजार एक सौ 33 लोगों को कोरोना की पहली खुराक लग चुकी हैं. वहीं 2 हजार 4 सौ 88 लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कोरोना की दूसरी खुराक भी ले ली हैं. कुल 33 हजार 6 सौ 21 लोगों का टीकाकरण अब तक हो चुका हैं. जिसमें कोरोना से बचाव के लिये जीवन रक्षक कोविशील्ड व को-वैक्सीन की खुराक शासन के नियमों के मुताबिक लोगों को लगाई जा रही हैं. अब नगर के विभिन्न वार्डों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी टीकाकरण को लेकर प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा हैं और इस काम में मितानीन भी अपनी महती भूमिका निभा रही हैं.
टीका जरूर लगवाएं
BPM सतंजय ठाकुर ने बताया कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं. काफी भ्रम और नकारात्मकता के बीच भी अभियान लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा हैं. वैश्विक महामारी के इस विषम दौर में लोग जागरूकता दिखाये और समय पर कोरोना की वैक्सीन जरूर लगाएं.