ETV Bharat / state

वार्डसभा में हंगामा, शख्स ने फाड़ी उपस्थिति पंजी, सरपंच से भी की बदसलूकी - डोंगरगांव वार्डसभा में हंगामा

डोंगरगांव जनपद क्षेत्र के वार्ड सभा में एक व्यक्ति ने उपस्थिति पंजी फाड़कर सरपंच के सिर पर दे मारा. पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत डोंगरगांव थाने में की है.

Uproar in Dongargaon ward assembly
वार्डसभा में हंगामा
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 4:58 PM IST

डोंगरगांव/राजनांदगांव: डोंगरगांव जनपद क्षेत्र के ग्राम बीजाभांठा में गुरूवार को वार्ड सभा में एक व्यक्ति ने जमकर हंगामा मचाया.व्यक्ति ने सभा के दौरान उपस्थिति पंजी फाड़कर सरपंच के सिर पर दे मारा.पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत डोंगरगांव थाने में की है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी. इस बीच पदाधिकारी लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

वार्डसभा में हंगामा

पढ़ें- राजनांदगांव: डोंगरगांव में कोरोना से एक ही परिवार में तीसरी मौत, दो भाइयों के बाद बहन ने तोड़ा दम

डोंगरगांव के बीजाभांठा सरपंच कुमारी साहू ने बताया कि ग्राम के विभिन्न वार्डों में ग्राम के विकास कार्यों को लेकर वार्ड सभा का आयोजन किया गया था.बैठक में ग्राम के सभी पंच पदाधिकारी वार्डवासी और पंचायत के सचिव भी उपस्थित थे. इस दौरान गांव के ही एक व्यक्ति गीतालाल साहू जो कि अन्यत्र वार्ड के निवासी हैं बीच सभा में आकर उन्होंने धमकाते हुए बैठक पंजी को छीनकर, उसके पन्नों को पहले फाड़ा और पंजी को सरपंच के सिर पर दे मारा.

बैठक की सूचना नहीं मिलने पर फाड़ा रजिस्टर

घटना की जानकारी पदाधिकारियों ने डोंगरगांव थाने को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी गीता लाल को थाने लेकर आए थे. इधर घटना से नाराज पूरे पंचायत पदाधिकारी भी थाने पहुंचे थे. इस मामले में पुलिस की जांच जारी थी और पंचायत पदाधिकारी थाने में लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस मामले में गीतालाल साहू का कहना है कि मुझे बैठक की सूचना नहीं दी गई थी और गुस्से में उन्होंने रजिस्टर फाड़ दिया.

डोंगरगांव/राजनांदगांव: डोंगरगांव जनपद क्षेत्र के ग्राम बीजाभांठा में गुरूवार को वार्ड सभा में एक व्यक्ति ने जमकर हंगामा मचाया.व्यक्ति ने सभा के दौरान उपस्थिति पंजी फाड़कर सरपंच के सिर पर दे मारा.पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत डोंगरगांव थाने में की है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी. इस बीच पदाधिकारी लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

वार्डसभा में हंगामा

पढ़ें- राजनांदगांव: डोंगरगांव में कोरोना से एक ही परिवार में तीसरी मौत, दो भाइयों के बाद बहन ने तोड़ा दम

डोंगरगांव के बीजाभांठा सरपंच कुमारी साहू ने बताया कि ग्राम के विभिन्न वार्डों में ग्राम के विकास कार्यों को लेकर वार्ड सभा का आयोजन किया गया था.बैठक में ग्राम के सभी पंच पदाधिकारी वार्डवासी और पंचायत के सचिव भी उपस्थित थे. इस दौरान गांव के ही एक व्यक्ति गीतालाल साहू जो कि अन्यत्र वार्ड के निवासी हैं बीच सभा में आकर उन्होंने धमकाते हुए बैठक पंजी को छीनकर, उसके पन्नों को पहले फाड़ा और पंजी को सरपंच के सिर पर दे मारा.

बैठक की सूचना नहीं मिलने पर फाड़ा रजिस्टर

घटना की जानकारी पदाधिकारियों ने डोंगरगांव थाने को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी गीता लाल को थाने लेकर आए थे. इधर घटना से नाराज पूरे पंचायत पदाधिकारी भी थाने पहुंचे थे. इस मामले में पुलिस की जांच जारी थी और पंचायत पदाधिकारी थाने में लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस मामले में गीतालाल साहू का कहना है कि मुझे बैठक की सूचना नहीं दी गई थी और गुस्से में उन्होंने रजिस्टर फाड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.