राजनांदगांव: खैरागढ़ के गातापार जंगल थाने से लगे ग्राम बैगाटोला के पास लांजी से भिलाई जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर सड़क किनारे पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं ड्राइवर समेत तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है.
घटना के बाद पुलिस ने घायलों को खैरागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर एक को भिलाई रेफर किया गया है. गातापार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
यह घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की है. पुलिस ने बताया कि 'कार लांजी से होकर भिलाई जा रही थी. तभी गातापार से लगे ग्राम बैगाटोला के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. तेज रफ्तार होने की वजह से कार पेड़ से टकराकर सड़क किनारे पलट गई. कार में चालक चंद्रशेखर रेड्डी समेत पांच लोग सवार थे. सभी भिलाई के रहने वाले हैं. हादसे में भिलाई के सुनील कुमार चांडी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 45 वर्षीय प्रशांत श्रीवास्तव ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया. चालक चंद्रशेखर रेड्डी के साथ भिलाई केपीएस स्कूल के सदस्य नरसिंह बहेरा और खगपाली बहेरा घायल हुए. तीनों को खैरागढ़ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.
पढ़ें- कोरबा : सड़क हादसे में नाबालिग की मौत, गुस्साई भीड़ ने किया चक्काजाम
पुलिस ने बताया कि 'हालत गंभीर होने पर नरसिंह बहेरा को भिलाई रेफर किया गया है. गातापार जंगल थाना के प्रभारी लक्ष्मण केंवट ने बताया कि भिलाई में कहां रहते हैं, किस काम से लांजी गए थे, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले को विवेचना में लिया गया है. जांच के बाद ही कारण सामने आएगा.