ETV Bharat / state

डोंगरगढ़: दबंगों पर दो परिवार को गांव से निकालने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

डोंगरगढ़ के मुड़पार में दबंगों पर दो परिवार को गांव से निकालने का आरोप लगा है. दबंगों ने दो परिवारों को गांव से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

two families were boycotted in mudpar village of Rajnandgaon
दबंगों पर दो परिवार को गांव से निकालने का आरोप
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 8:50 PM IST

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ के मुड़पार में दबंगों का कहर देखने को मिला है. यहां गांव के नियमों का पालन नहीं करने पर दबंगों ने दो परिवारों को गांव से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिया है. दोनों परिवार पर अर्थदंड भी लगाया गया है. पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक मुड़पार गांव के रामकिशोर और सुशीला बाई दिसंबर में धान मिंजाई का काम कर रहे थे. धान मिंजाई से धूल उड़ती है. गांव के नियमों के अनुसार गांव में मिंजाई के काम पर रोक लगाई गई थी. नियम नहीं मानने पर दंड का भी प्रावधान किया गया था. नियम के मुताबिक मिंजाई कार्य नहीं रोकने पर रामकिशोर और सुशाली बाई पर आर्थिक दंड लगाया गया. लेकिन दोनों ने यह आर्थिक दंड नहीं दिया.

Women's Day: बस्तर की आयरन लेडी करमजीत कौर ने बचाई कई महिलाओं की जिंदगी

जांच कर रही पुलिस

जिसके बाद उन लोगों को गांव से बहिष्कृत करने की सजा सुनाई गई. इतना ही नहीं इन दोनों का हुक्का पानी भी गांव से बंद कर दिया गया. लोग उनसे बात नहीं कर रहे हैं. न ही कोई भी दुकानदार उन्हें सामान दे रहे हैं. जिससे दोनों पीड़ितों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ के मुड़पार में दबंगों का कहर देखने को मिला है. यहां गांव के नियमों का पालन नहीं करने पर दबंगों ने दो परिवारों को गांव से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिया है. दोनों परिवार पर अर्थदंड भी लगाया गया है. पीड़ित परिवार पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक मुड़पार गांव के रामकिशोर और सुशीला बाई दिसंबर में धान मिंजाई का काम कर रहे थे. धान मिंजाई से धूल उड़ती है. गांव के नियमों के अनुसार गांव में मिंजाई के काम पर रोक लगाई गई थी. नियम नहीं मानने पर दंड का भी प्रावधान किया गया था. नियम के मुताबिक मिंजाई कार्य नहीं रोकने पर रामकिशोर और सुशाली बाई पर आर्थिक दंड लगाया गया. लेकिन दोनों ने यह आर्थिक दंड नहीं दिया.

Women's Day: बस्तर की आयरन लेडी करमजीत कौर ने बचाई कई महिलाओं की जिंदगी

जांच कर रही पुलिस

जिसके बाद उन लोगों को गांव से बहिष्कृत करने की सजा सुनाई गई. इतना ही नहीं इन दोनों का हुक्का पानी भी गांव से बंद कर दिया गया. लोग उनसे बात नहीं कर रहे हैं. न ही कोई भी दुकानदार उन्हें सामान दे रहे हैं. जिससे दोनों पीड़ितों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.