राजनांदगांव: जिले के डोंगरगांव में बीते दो दिनों में कोरोना के दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं. शुक्रवार देर शाम को हेल्थ सुपरवाइजर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद रविवार सुबह डोंगरगांव के ग्राम पंचायत बुद्धुभरदा के आश्रित ग्राम कविराज टोलागांव में दिल्ली से लौटी महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इनके प्राथमिक संपर्क में महिला के परिजनों सहित दो अन्य डेयरी वर्कर भी आए हैं.
जानकारी के मुताबिक, संक्रमित महिला के यहां डेयरी व्यवसाय का संचालन होता था. संक्रमित महिला अपने दो बच्चों के साथ 1 जुलाई को दिल्ली से रायपुर होते हुए गांव पहुंची थी और प्रशासन को जानकारी दिए बगैर अपने घर में रह रही थी.
हेल्थ सुपरवाइजर को किया गया कोविड 19 अस्पताल में शिफ्ट
बता दें कि बीते 7 जुलाई को स्वास्थ्य केंद्र में बैंगलुरू से पहुंचे ट्रक ड्राइवर की मौत के बाद आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था, जिसमें वो संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद उसके संपर्क में आने वाले एक डॉक्टर सहित चार स्वास्थ्यकर्मियों को पहले ही क्वॉरेंटाइन किया गया था. ये सभी मृतक ड्राइवर के प्राथमिक संपर्क में आए थे. वहीं शनिवार को हेल्थ सुपरवाइजर को कोविड अस्पताल राजनांदगांव में शिफ्ट किया गया था. जिनके प्राथमिक संपर्क में विभाग के कुछ कर्मियों के भी नाम सामने आ रहे हैं.
एक जगह से दूसरे जगह आना-जाना कर रहे लोग
डोंगरगांव क्षेत्र में कोरोना के कई केस सामने आ चुके हैं. जिसके बाद उनके प्राइमरी कॉन्टैक्ट में आने वालों की कोरोना जांच रिपोर्ट अब तक पेंडिंग है. इसके बावजूद राजनांदगांव सहित बाहरी कारोबारियों से लेकर कर्मचारियों, मजदूरों और अन्य वर्गों के लोग लगातार एक स्थान से दूसरे स्थान आना-जाना कर रहे हैं.
बाजार खोलने का बढ़ाया गया समय
अनलॉक प्रक्रिया के दौरान बीते कई दिनों तक शहर के दुकानों को खोलने की अनुमति प्रशासन ने सशर्त दी थी. जिसमें बाजार खोलने का समय निर्धारित किया गया था. सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक, इसके बाद सुबह 7 से शाम 5 बजे तक, वहीं अब इस समय को बढ़ाकर सुबह 7 से रात 9 बजे तक कर दिया गया है.