राजनांदगांव: पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रशासन हर साल लाखों रुपये खर्च कर रहा है. लेकिन दूसरी ओर खैरागढ़ में नियमों को ताक में रखकर हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई जा रही है. गंडई के पुष्प वाटिका में शनिवार को तीन हरे-भरे पेड़ों को काट दिया गया.
दरअसल पुष्प वाटिका का सौंदर्यीकरण होना है. इसके लिए साफ-सफाई का काम चल रहा है. इसी का फायदा उठाते हुए हरे-भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी गई. पेड़ कटने की जानकारी नगर पंचायत के अधिकारियों को भी नहीं है. लेकिन एल्डरमैन की शिकायत के बाद अब मामले ने तूल पकड़ लिया है. एल्डरमैन राजमहंत महेशदास रात्रे ने मामले की शिकायत सीएमओ से करते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें: रखरखाव के अभाव में उड़ान गॉर्डन की स्थिति बदहाल
असामाजिक तत्वाें का लगा रहता है जमावड़ा
पुष्प वाटिका पूरी तरह से जर्जर हो गया है. वाटिका में असाामजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. जिसके चलते लोग चाहकर भी पुष्प वाटिका नहीं जाते. अब लोगों की मांग पर पुष्प वाटिका का नये सिरे से सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
सीएमओ को जानकारी नहीं
मामले को लेकर गंडई सीएमओ प्रमोद शुक्ला का कहना है कि वाटिका का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके लिए साफ-सफाई जारी है. वहीं उन्होंने बताया कि पेड़ों को किसने काटा इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. एल्डरमैन ने इसकी शिकायत की है. मामले की जांच के लिए इंजीनियर को प्रतिवेदन बनाने के लिए कहा गया है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.