ETV Bharat / state

सुसाइड का मामला: नाबालिग को उकसाने के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार - Dongargaon News

राजनांदगांव जिले के मोहगांव में एक नाबालिग को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Dongargaon Police Station
डोंगरगांव थाना
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 1:09 AM IST

राजनांदगांव: डोंगरगांव के मोहगांव में पिछले महीने नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने की घटना में डोंगरगांव थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बीते मंगलवार को कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांग पर जेल भेजा है.

पढ़ें: सरोज पांडेय नाराज!: IIT भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम को बीच में छोड़कर चली गईं, देखते रह गए CM और बाकी मंत्री

इस घटना में पुनाराम भरतद्वाज (उम्र 41 वर्ष), सुबेदास रावटे (उम्र 45 साल), पुनुराम ऊर्फ पुनाराम (उम्र 35 साल) पर नाबालिग को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप है. तीनों आरोपियों मोहगांव के रहने वाले हैं. तीनों आरोपी गांव के एक नाबालिग लड़के से फोन में बात करने को लेकर सार्वजनिक स्थान पर मारपीट की थी. इस घटना के बाद नाबालिग लड़के ने इमली के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें: CM भूपेश ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की मांग

पिछले महीने की घटना

घटना बीते महीने नवंबर की है. 1-2 नवम्बर की दरम्यिानी रात को ग्राम मोहगांव में एक नाबालिग लड़के ने फांसी के फंदे को गले लगा लिया था, जिस पर डोंगरगांव थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि तीनों आरोपियों ने नाबालिग को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था, जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न तहत कार्रवाई की. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है और आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.

राजनांदगांव: डोंगरगांव के मोहगांव में पिछले महीने नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने की घटना में डोंगरगांव थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बीते मंगलवार को कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांग पर जेल भेजा है.

पढ़ें: सरोज पांडेय नाराज!: IIT भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम को बीच में छोड़कर चली गईं, देखते रह गए CM और बाकी मंत्री

इस घटना में पुनाराम भरतद्वाज (उम्र 41 वर्ष), सुबेदास रावटे (उम्र 45 साल), पुनुराम ऊर्फ पुनाराम (उम्र 35 साल) पर नाबालिग को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप है. तीनों आरोपियों मोहगांव के रहने वाले हैं. तीनों आरोपी गांव के एक नाबालिग लड़के से फोन में बात करने को लेकर सार्वजनिक स्थान पर मारपीट की थी. इस घटना के बाद नाबालिग लड़के ने इमली के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें: CM भूपेश ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, छत्तीसगढ़ को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की मांग

पिछले महीने की घटना

घटना बीते महीने नवंबर की है. 1-2 नवम्बर की दरम्यिानी रात को ग्राम मोहगांव में एक नाबालिग लड़के ने फांसी के फंदे को गले लगा लिया था, जिस पर डोंगरगांव थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि तीनों आरोपियों ने नाबालिग को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था, जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न तहत कार्रवाई की. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है और आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.