राजनांदगांव : बेंगलुरु से छत्तीसगढ़ लौटे ड्राइवर की अचानक मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसका सैंपल जांच के लिए भेजा था. मृतक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस तरह जिले में कोरोना से ये तीसरी मौत है. बेंगलुरु से छत्तीसगढ़ आए ड्राइवर को डोंगरगांव रोड पर सीने में अचानक दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई थी. अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना की आशंका से उसका ब्लड सैंपल लिया था. गुरुवार देर शाम युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह दूसरा ऐसा मामला है जब मरीज की रिपोर्ट उसकी मौत के बाद आई है.
7 जुलाई को बेंगलुरु से सामान लेकर ड्राइवर छत्तीसगढ़ आया था और उसकी वापसी की तैयारी थी. इस बीच डोंगरगांव रोड पर अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुआ और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई. डोंगरगांव अस्पताल में उसे दाखिल कराया गया था. मौत को संदिग्ध देखते हुए डॉक्टरों ने उसका सैंपल जांच के लिए भेजा था. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें:-राजनांदगांव में युवा हो रहे कोरोना संक्रमण के शिकार, प्रशासन ने जताई चिंता
जिले में तीसरी मौत हुई
इस मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी ने बताया कि युवक की रिपोर्ट आने के बाद डोंगरगांव के स्वास्थ्य कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लगातार लोगों को सचेत रहना होगा. सभी सावधानी बरतते हुए काम करें तो संक्रमण से बचे रह सकते हैं. उन्होंने लोगों से बचाव के लिए जारी गाइडलाइनों को फॉलो करने की अपील की है.