राजनांदगांव: शहर के मध्य स्थित हाट बाजार में शनिवार की रात को चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठा कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर सूनी पड़ी दुकानों का ताला तोड़ कर पैसे सहित सारा सामान ले गए. इससे पहले भी लॉकडाउन के वक्त कई बार यहां चोरी हो चुकी है.
इस बार हाट बाजार में पशु आहार का व्यापार करने वाले अतुल कुमार की दुकान पर चोरी हुई. जहां पर चोर उनके दुकान के गल्ले से 1 हजार रुपये और तराजू की चोरी कर फरार हो गए. चोरी की घटना के बाद आस-पास के व्यापारियों ने भी पुलिस में शिकायत की है कि लगातार लॉकडाउन के दरमियान हाट बाजार में चोरी हो रही है. इसमें व्यापारियों के पैसे, दुकान का सामान, तराजू-बाट की चोरी हो रहा है.
वहीं कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र चतुर्वेदी का कहना है कि 'हाट बाजार में हो रही चोरियों के लेकर के पुलिस की टीम काम कर रही है. जिसमें पुलिस को जल्दी सफलता मिलेगी.'