राजनांदगांव: जिले की धर्म नगरी डोंगरगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई के सदस्य डोंगरगढ़ सहित कई जगहों पर बनाए गए चेक प्वाइंट पर करीब दो सप्ताह से लगातार ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन ड्यूटी में कार्यरत सदस्य अब ड्यूटी में बदलाव की मांग कर रहे हैं.
शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि, जिसकी ड्यूटी अभी तक किसी कार्य में नहीं लगी है उन कर्मचारियों की ड्यूटी उनके स्थान पर लगाई जाए. इससे लगातार ड्यूटी कर रहे कर रहे कर्मचारियों की सेहत पर विपरीत प्रभाव न पड़े और राहत मिल सकें. उनका कहना है कि, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक 1 मई से लगाातार ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है.
खतरे की है संभावना
फेडरेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि, कोरोना से जंग में हम सभी पदाधिकारी-कर्मचारी शासन-प्रशासन के साथ खड़े हुए हैं, लेकिन इन कर्मचारियों को ड्यूटी करते लगातार 13 दिन हो गए हैं और रेड जोन से आ रहे प्रवासी मजदूरों से सीधा संपर्क हो रहा है. इसके कारण खतरे की संभावना बनी हुई है. उनका कहना है कि इन कर्मचारियों को अराम दिया जाए और इनके स्थान पर दूसरे विभाग के कार्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाए.
पढ़ें - राजनांदगांव: हिंदी के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा रहे डॉ. चंद्रकुमार जैन
शिफ्ट में किया जाए बदलाव
फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कहा है कि, तीन-तीन दिन में कर्मचारियों की शिफ्ट में बदलाव किया जाना चाहिए. जिससे रात्रिकालीन ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की सेहत पर विपरीत असर न पड़े और उन्हें भी राहत मिल सके.
कई स्थानों पर बनाए गए चेक प्वाइंट
ट्रांजिट चेक प्वाइंट बागनदी, बोरतलाब, लाल बहादुर नगर और डोंगरगढ़ सहित कई स्थानो पर बनाए गए हैं. जिसमें डोंगरगढ़ ब्लॉक के शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.