डोंगरगांव/राजनांदगांव : ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती के खुद को आग लगाने के मामले से गुस्साए छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली. स्टूडेंट्स ने मामले में दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए SDM को ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल, 19 दिसंबर को डोंगरगांव थाना क्षेत्र में एक युवती ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर खुदको आग लगा ली थी, जिसके बाद युवती की मौत हो गई थी. घटना के बाद से ही छात्र-छात्राओं और लोगों में भारी आक्रोश है. यही कारण है कि स्कूली छात्र-छात्राओं ने शहर में रैली निकालकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
रैली के दौरान छात्राओं में जबरदस्त आक्रोश देखा गया. छात्राओं ने फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग करते हुए जल्द से जल्द इस प्रकरण में सुनवाई की मांग की. वहीं दोषियों को फांसी की सजा देने की भी मांग की है.
अब तक पुलिस धारा नहीं लगा पाई
मामले में पुलिस का कहना है कि अब तक केस डायरी थाने में नहीं पहुंच पाई है. इसके चलते पुलिस ने इस मामले में ब्लैकमेलिंग की शिकार हुई युवती की मौत होने के बाद भी धाराएं नहीं लगाई हैं.
मृतक को दी श्रद्धांजलि
रैली के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचे स्कूली छात्रों ने मृतक को श्रद्धांजलि दी.