राजनांदगांव : डोंगरगढ़ नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में कक्षा दसवीं के छात्र की फंदे से लटकता शव मिला है.छात्र का नाम तन्मय सहारे है.जो हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था.छात्र का शव उसी के कमरे में सबसे पहले दूसरे छात्रों ने देखा.इसके बाद इसकी सूचना स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों को दी गई. इसके बाद प्रिंसिपल और शिक्षकों ने तन्मय को फंदे से उतारा.इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
क्या है पूरा मामला : डोंगरगढ़ के नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में कक्षा दसवीं के छात्र की लाश फंदे में लटकती मिली.आनन-फानन में हॉस्टल प्रबंधन को इसकी सूचना छात्रों ने दी.फिर मामला पुलिस तक पहुंचा.अभी तक छात्र के मौत का मामला स्पष्ट नहीं है. मृतक छात्र तन्मय छुट्टी में अपने घर गया हुआ था. जो सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे वापस स्कूल लौटा . ठीक शाम साढ़े चार बजे स्कूल प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली.
ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में नर्सों की हड़ताल स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठप
पुलिस ने शुरु की जांच : वहीं पूरे मामले की जानकारी लगते ही डोंगरगढ़ थाना प्रभारी अमले के साथ मौके पर पहुंचे.अब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की मृत छात्र ने आत्महत्या की है या ये हत्या है. पुलिस आत्महत्या और हत्या के एंगल से जांच कर रही है. हॉस्टल प्रबंधन भी पूरे मामले में सकते में है. क्योंकि छुट्टी के बाद छात्र बिल्कुल सही सलामत आया था.लेकिन ऐसी क्या बात हो गई कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.वहीं एक बात और सामने निकलकर आ रही है कि छुट्टी के दौरान छात्र वापस हॉस्टल नहीं जाना चाह रहा था.तो क्या उसे हॉस्टल में किसी से परेशानी थी.इन सभी बातों के जवाब पुलिस तलाशेगी.फिलहाल पुलिस ने छात्र का पीएम कराने के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया है.