ETV Bharat / state

Mandeep khol cave : देश की सबसे लंबी रहस्यमयी गुफा के बारे में जानकर उड़ जाएंगे होश !

हमारे देश में कई ऐसी चीजें हैं जो आज भी रहस्यों से घिरी हैं. ऐसी ही एक रहस्यमयी जगह है मंडीप खोल गुफा.इस गुफा को देश की सबसे लंबी गुफा माना जाता है. आज तक इतनी टेक्नोलॉजी के बाद भी गुफा की गहराई नहीं खोजी जा सकी है.इस गुफा को सिर्फ साल के एक ही दिन खोला जाता है.

Mandeep Khol Cave
छत्तीसगढ़ की रहस्यमयी गुफा की कहानी
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 4:30 PM IST

राजनांदगांव : खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में घने जंगलों के बीच है मंडीप खोल गुफा. इस गुफा की खासियत ये है कि ये साल में एक बार खुलता है.अक्षय तृतीया के बाद पहले सोमवार के मौके पर इस गुफा का द्वार खोला गया.जिसके बाद परंपरा के मुताबिक ठाकुरटोला रियासत के सदस्यों ने पहली पूजा की.इसके बाद हजारों की संख्या में लोग शिवलिंग के दर्शन करने गुफा में पहुंचे.यहां भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. साल में एक बार खुलने वाले इस गुफा को देखने हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं.

एक ही नदी को 16 बार करते हैं पार : अक्षय तृतीया के बाद आने वाले पहले सोमवार को यह गुफा खोला जाता है. मंडीप खोल गुफा को ठाकुर टोला जमींदारी के अंतर्गत आने के साथ ही परंपरागत अनुसार यहां के राजा या उनके परिवार के सदस्य ही खोलते हैं.इसके बाद देवी देवताओं का स्मरण कर पूजा अर्चना कर लोग गुफा के अंदर प्रवेश करते हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहित पर्यटक आज गुफा खुलने के बाद अंदर पहुंचे. गुफा में पहुंचने के लिए एक ही नदी को 16 बार पार करके लोग मंडीप खोल गुफा तक पहुंचते हैं.

रहस्यों से भरी है गुफा : राज परिवार के सदस्यों ने बताया कि '' गुफा के अंदर कई रहस्य छिपे हुए हैं.गुफा में चमकीले पत्थर पाये जाते हैं. मीना बाजार,अजगर गुफा,चमगादड़ गुफा,श्वेत गंगा भी है.परिवार ही अक्षय तृतीया के बाद पहले सोमवार को मंडीप खोल गुफा में प्रवेश करता है.इसके बाद गुफा में विराजमान शिवलिंग की पूजा की जाती है.''

Etv Bharat Impact कवर्धा में बाइक एम्बुलेंस दोबारा शुरू

देश की सबसे लंबी गुफा : गुफा का रहस्य आज भी बरकरार है. कई किलोमीटर और घने जंगलों का सफर कर इस गुफा तक लोग पहुंचते हैं. गुफा का रहस्य अभी भी नहीं सुलझा है.गुफा की गहराई का भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.इस गुफा को देश की सबसे लंबी गुफा माना जाता है.वहीं एशिया में मंडीपखोल गुफा का नंबर तीसरा है.यानी आज तक इस गुफा की छोर नहीं मिली है.इसलिए भी लोग एक दिन इस गुफा के दर्शन करने के लिए आते हैं.लेकिन सभी लोगों को शाम होने से पहले ही बाहर आना होता है.

राजनांदगांव : खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में घने जंगलों के बीच है मंडीप खोल गुफा. इस गुफा की खासियत ये है कि ये साल में एक बार खुलता है.अक्षय तृतीया के बाद पहले सोमवार के मौके पर इस गुफा का द्वार खोला गया.जिसके बाद परंपरा के मुताबिक ठाकुरटोला रियासत के सदस्यों ने पहली पूजा की.इसके बाद हजारों की संख्या में लोग शिवलिंग के दर्शन करने गुफा में पहुंचे.यहां भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. साल में एक बार खुलने वाले इस गुफा को देखने हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं.

एक ही नदी को 16 बार करते हैं पार : अक्षय तृतीया के बाद आने वाले पहले सोमवार को यह गुफा खोला जाता है. मंडीप खोल गुफा को ठाकुर टोला जमींदारी के अंतर्गत आने के साथ ही परंपरागत अनुसार यहां के राजा या उनके परिवार के सदस्य ही खोलते हैं.इसके बाद देवी देवताओं का स्मरण कर पूजा अर्चना कर लोग गुफा के अंदर प्रवेश करते हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहित पर्यटक आज गुफा खुलने के बाद अंदर पहुंचे. गुफा में पहुंचने के लिए एक ही नदी को 16 बार पार करके लोग मंडीप खोल गुफा तक पहुंचते हैं.

रहस्यों से भरी है गुफा : राज परिवार के सदस्यों ने बताया कि '' गुफा के अंदर कई रहस्य छिपे हुए हैं.गुफा में चमकीले पत्थर पाये जाते हैं. मीना बाजार,अजगर गुफा,चमगादड़ गुफा,श्वेत गंगा भी है.परिवार ही अक्षय तृतीया के बाद पहले सोमवार को मंडीप खोल गुफा में प्रवेश करता है.इसके बाद गुफा में विराजमान शिवलिंग की पूजा की जाती है.''

Etv Bharat Impact कवर्धा में बाइक एम्बुलेंस दोबारा शुरू

देश की सबसे लंबी गुफा : गुफा का रहस्य आज भी बरकरार है. कई किलोमीटर और घने जंगलों का सफर कर इस गुफा तक लोग पहुंचते हैं. गुफा का रहस्य अभी भी नहीं सुलझा है.गुफा की गहराई का भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.इस गुफा को देश की सबसे लंबी गुफा माना जाता है.वहीं एशिया में मंडीपखोल गुफा का नंबर तीसरा है.यानी आज तक इस गुफा की छोर नहीं मिली है.इसलिए भी लोग एक दिन इस गुफा के दर्शन करने के लिए आते हैं.लेकिन सभी लोगों को शाम होने से पहले ही बाहर आना होता है.

Last Updated : Apr 25, 2023, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.