राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले के छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा से लगे बागनदी बॉर्डर पर बागनदी थाना पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार (Interstate liquor smuggler arrested in Rajnandgaon) किया है. तस्करों के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने चारपहिया वाहन और 20 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित शराब बरामद की है.
यह भी पढ़ें: नमक के नीचे छिपा रखा था लाखों का नशा, ऐसे धरे गए तस्कर
यूं हुई गिरफ्तारी: इस विषय में बागनदी थाना प्रभारी सी.आर चंद्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मध्यप्रदेश निर्मित शराब की तस्करी करने जा रहे हैं. जानकारी के बाद पुलिस तस्करों को घेर ली. जिसके बाद तस्कर पहले चेक पोस्ट को गाड़ी से तोड़कर भागने की कोशिश करने लगे. हालांकि दूसरे चेक पोस्ट पर पुलिस ने तस्करों को पकड़ लिया. दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लगभग 1 लाख 7 हजार रुपए, मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब, एक चार पहिया वाहन जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
लागातर पुलिस नशा कारोबारियों पर कस रही नकेल: बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इस बीच पुलिस भी लगातार नशा कारोबारियों पर नकेल कस रही है. हाल ही में जशपुर जिले की तपकरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजे की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 4 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया था.