राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन के चलते शहर के व्यापार पर असर पड़ा है, लगातार लॉकडाउन के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषण की है, शनिवार और रविवार को शहर सहित जिलेभर की सभी दुकानें पूरी तरीके से बंद रहीं, इस बंद को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है.
दो दिन के इस टोटल लॉकडाउन में शहर का बाजार पूरी तरीके से सुनसान रहा. चौक और चौराहों पर केवल पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते नजर आए, वहीं शहर के जिन इलाकों में लोगों की भीड़ उमड़ती थी, उन इलाकों में भी सन्नाटा पसरा रहा, इसके पहले जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में लोगों को सुबह 7:00 बजे से लेकर के शाम 4:00 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रखने की अनुमति दी थी. इस बीच राज्य शासन ने शनिवार और रविवार को टोटल किए जाने का आदेश दिया है, अब टोटल लॉक डाउन के हालात हैं ऐसी स्थिति में व्यापारिक प्रतिष्ठान जहां पूरी तरीके से बंद कर दिए गए हैं.
जरुरी सामनों की दुकानें खुली
राज्य शासन के नए आदेश के बाद जिले में केवल दूध, दवा और सब्जी विक्रेताओं को ही टोटल लॉकडाउन के दौरान व्यापार करने की छूट दी है, टोटल लॉकडाउन में दवा की दुकानें खुली हुई हैं, वहीं सब्जी के व्यापारियों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर व्यापार करने की छूट दी गई है.
शराब दुकान भी बंद
टोटल लॉकडाउन में शराब दुकानों को भी बंद रखा गया है पिछले दिनों राज्य सरकार के शराब दुकान खोले जाने के फैसले के बाद शराब दुकानों में भी जबरदस्त भीड़ उमड़ी और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ी. टोटललॉक डाउन में सरकार ने एहतियात बरतते हुए शराब दुकानों को भी बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि शराब की बिक्री के लिए शुरू की गई ऑनलाइन प्रक्रिया से मदिरा प्रेमियों को शराब पहुंचाई जा रही है.
सरकार का फैसला सही: अरुण
शहर के अरुण कुमार श्रीवास का कहना है कि 'राज्य सरकार का हर हफ्ते टोटल लॉकडाउन किए जाने का फैसला सही है स्वास्थ्य के हिसाब से लोगों के लिए यह बेहतर फैसला है, लोगों को हर हाल में लॉकडाउन का पालन करना चाहिए ताकि वे स्वस्थ रह सकें.
पढ़े: झारखंड में फंसे 260 मजदूरों की घर वापसी, अलग-अलग जिलों के मजदूर शामिल
फुटकर व्यापार को पड़ रहा फर्क
जूनी हटरी निवासी सलीम रजा का कहना है कि केंद्र सरकार का लॉकडाउन का फैसला बेहतर है, इसमें व्यापारियों को कुछ समय व्यापार करने की छूट दी जाती है, जिससे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति संतुलित है, लेकिन राज्य शासन के नए टोटल लॉकडाउन किए जाने से फुटकर व्यापारियों को काफी फर्क पड़ा है. हफ्ते में 2 दिन उन्हें व्यापार करने की इजाजत नहीं है, वहीं बाकी दिनों में व्यापारियों को व्यवसाय करने के लिए कम समय मिलता है. ऐसी में उनकी आर्थिक स्थिति पर खासा असर पड़ सकता है
बहरहाल टोटल लॉकडाउन को लेकर के लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है, खासकर छोटे व्यापारियों को टोटल लॉकडाउन होने से दिक्कतें तो हो रही हैं, लेकिन इसके बाद भी लोगों का मानना है कि स्वास्थ्य के लिए यह सबसे जरूरी कदम है.