राजनांदगांव : ऑरेंज जोन में आने के बाद राजनांदगांव जिले को लॉकडाउन में बड़ी राहत मिली है. लॉकडाउन के दौरान अब जिले में दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर के शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी. हालांकि हर सोमवार को जिले में पूरी तरीके से लॉकडाउन रहेगा. यह छूट हर सोमवार को लागू नहीं होगी.
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने नया आदेश जारी करते हुए लॉकडाउन में बड़ी राहत दी है. पहले जिले में लॉकडाउन के दौरान सुबह 7 बजे से लेकर के दोपहर 12 बजे तक आवश्यक सामानों की दुकानों को खोले जाने की छूट दी गई थी, लेकिन अब इस समय अवधि को 4 घंटे और बढ़ा दिया गया है. अब नए आदेश के अनुसार दुकानें शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी.
करना होगा नियमों का पालन
आदेश में कहा गया है कि छूट अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग किया जाना जरूरी है. इसके साथ ही जिले में लागू धारा 144 के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना भी अनिवार्य होगा.