ETV Bharat / state

राजनांदगांव: लॉकडाउन में पहले ही दिन डेढ़ करोड़ का बाजार प्रभावित - राजनांदगांव चेंबर ऑफ कॉमर्स

राजनांदगांव में टोटल लॉकडाउन में पूरा बाजार बंद रहा. व्यापारियों ने दुकानें तो बंद की लेकिन त्योहारी सीजन में लॉकडाउन का विरोध भी जताया.

total lockdown in rajnandgaon
राजनांदगांव में टोटल लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 10:56 AM IST

राजनांदगांव: जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए किए गए टोटल लॉकडाउन के पहले दिन ही व्यापार जबरदस्त प्रभावित हुआ. लॉकडाउन के पहले दिन आवश्यक सेवाओं की दुकानें तो खुली रही लेकिन बाकी बाजार बंद रहा. इसके चलते पहले दिन ही करीब डेढ़ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. इस दौरान पुलिस प्रशासन की भी सख्ती देखी गई. बेवजह घूमने वालों से करीब 20 हजार का चालान वसूला गया है. वहीं मास्क नहीं पहनने वालों से भी 10 हजार से ऊपर का चालान वसूला गया है.

राजनांदगांव में टोटल लॉकडाउन

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में रिकॉर्ड 426 मरीजों की हुई पहचान, कुल एक्टिव केस 2,216

त्योहारी सीजन पर व्यापारी परेशान

total lockdown in rajnandgaon
लॉकडाउन को लेकर व्यापारियों का विरोध


कोरोनावायरस के संक्रमण को शहर में फैलने से रोकने के लिए 1 सप्ताह का टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के पहले दिन ही शहर का व्यापार बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है. इसके साथ ही व्यापारियों का विरोध भी प्रशासन को झेलना पड़ा है. इससे पहले व्यापारियों ने टोटल लॉकडाउन में पूरी तरीके से दुकानें बंद करने का विरोध किया था, बावजूद इसके जिला प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन के आदेश में किसी भी तरीके का कोई संशोधन नहीं किया. इसके चलते व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर तो गिरा दिए लेकिन दुकानों के सामने बैनर पोस्टर टांग कर अपना विरोध जताया.

पढ़ें: महासमुंद में 25 जुलाई से लागू होगा लॉकडाउन, जानिए किन सेवाओं पर पड़ेगा असर


डेढ़ करोड़ का व्यापार हुआ प्रभावित


चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना ने बताया कि त्योहार का सीजन होने की वजह से व्यापारियों ने पहले ही व्यवसाय के लिए स्टॉक बनाकर रख लिया था. रक्षाबंधन और ईद त्योहार में शहर में काफी अच्छा व्यापार होता है, लेकिन टोटल लॉकडाउन किए जाने के बाद व्यापारियों के शटर पूरी तरीके से बंद है. इसके चलते शहर में पहले ही दिन तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित हुआ है. उन्होंने प्रशासन से एक बार फिर अपील की है कि टोटल लॉकडाउन के नियमों में कुछ छूट देनी चाहिए, ताकि व्यापारी अपना व्यापार सुचारू रूप से कर सके. वर्तमान में व्यापारियों को सीधे तौर पर नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पढ़ें: कवर्धा: कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए पंडरिया में 26 जुलाई की रात से लॉकडाउन

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर


शहर में बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रही. पुलिस ने लॉकडाउन लगने के पहले दिन ही शहर में फ्लैग मार्च कर व्यापारियों सहित आम लोगों को समझाइश दी थी कि टोटल लॉकडाउन के दौरान कोई भी घरों से ना निकले. लॉकडाउन के दौरान सिर्फ बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से निकलने की छूट दी गई. पुलिस-प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन के पहले दिन ही शहर में काफी सख्ती बरती. बेवजह घूमने वाले लोगों के लिए पुलिस ने शहर में पॉइंट लगाकर चालान काटा. वहीं लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी शहर में लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को अपने घरों से ना निकलने की अपील भी करती नजर आई.

पढ़ें: जांजगीर-चांपा: डभरा नगर पंचायत में भी लगा लॉकडाउन का 'ताला', सिर्फ ये दुकानें रहेंगी खुली


'नियमों का करें पालन'


टोटल लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन करने के लिए सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने लोगों से अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. यहां तक कि वाहनों की भी जब्ती बनाई जाएगी. टोटल लॉकडाउन के दौरान 7 दिनों तक लोगों को नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा, ऐसा नहीं करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ FIR की कार्रवाई भी की जाएगी.

राजनांदगांव: जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए किए गए टोटल लॉकडाउन के पहले दिन ही व्यापार जबरदस्त प्रभावित हुआ. लॉकडाउन के पहले दिन आवश्यक सेवाओं की दुकानें तो खुली रही लेकिन बाकी बाजार बंद रहा. इसके चलते पहले दिन ही करीब डेढ़ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. इस दौरान पुलिस प्रशासन की भी सख्ती देखी गई. बेवजह घूमने वालों से करीब 20 हजार का चालान वसूला गया है. वहीं मास्क नहीं पहनने वालों से भी 10 हजार से ऊपर का चालान वसूला गया है.

राजनांदगांव में टोटल लॉकडाउन

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में रिकॉर्ड 426 मरीजों की हुई पहचान, कुल एक्टिव केस 2,216

त्योहारी सीजन पर व्यापारी परेशान

total lockdown in rajnandgaon
लॉकडाउन को लेकर व्यापारियों का विरोध


कोरोनावायरस के संक्रमण को शहर में फैलने से रोकने के लिए 1 सप्ताह का टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के पहले दिन ही शहर का व्यापार बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है. इसके साथ ही व्यापारियों का विरोध भी प्रशासन को झेलना पड़ा है. इससे पहले व्यापारियों ने टोटल लॉकडाउन में पूरी तरीके से दुकानें बंद करने का विरोध किया था, बावजूद इसके जिला प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन के आदेश में किसी भी तरीके का कोई संशोधन नहीं किया. इसके चलते व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर तो गिरा दिए लेकिन दुकानों के सामने बैनर पोस्टर टांग कर अपना विरोध जताया.

पढ़ें: महासमुंद में 25 जुलाई से लागू होगा लॉकडाउन, जानिए किन सेवाओं पर पड़ेगा असर


डेढ़ करोड़ का व्यापार हुआ प्रभावित


चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना ने बताया कि त्योहार का सीजन होने की वजह से व्यापारियों ने पहले ही व्यवसाय के लिए स्टॉक बनाकर रख लिया था. रक्षाबंधन और ईद त्योहार में शहर में काफी अच्छा व्यापार होता है, लेकिन टोटल लॉकडाउन किए जाने के बाद व्यापारियों के शटर पूरी तरीके से बंद है. इसके चलते शहर में पहले ही दिन तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित हुआ है. उन्होंने प्रशासन से एक बार फिर अपील की है कि टोटल लॉकडाउन के नियमों में कुछ छूट देनी चाहिए, ताकि व्यापारी अपना व्यापार सुचारू रूप से कर सके. वर्तमान में व्यापारियों को सीधे तौर पर नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पढ़ें: कवर्धा: कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए पंडरिया में 26 जुलाई की रात से लॉकडाउन

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर


शहर में बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रही. पुलिस ने लॉकडाउन लगने के पहले दिन ही शहर में फ्लैग मार्च कर व्यापारियों सहित आम लोगों को समझाइश दी थी कि टोटल लॉकडाउन के दौरान कोई भी घरों से ना निकले. लॉकडाउन के दौरान सिर्फ बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से निकलने की छूट दी गई. पुलिस-प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन के पहले दिन ही शहर में काफी सख्ती बरती. बेवजह घूमने वाले लोगों के लिए पुलिस ने शहर में पॉइंट लगाकर चालान काटा. वहीं लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी शहर में लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को अपने घरों से ना निकलने की अपील भी करती नजर आई.

पढ़ें: जांजगीर-चांपा: डभरा नगर पंचायत में भी लगा लॉकडाउन का 'ताला', सिर्फ ये दुकानें रहेंगी खुली


'नियमों का करें पालन'


टोटल लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन करने के लिए सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने लोगों से अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. यहां तक कि वाहनों की भी जब्ती बनाई जाएगी. टोटल लॉकडाउन के दौरान 7 दिनों तक लोगों को नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा, ऐसा नहीं करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ FIR की कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.