ETV Bharat / state

rajnandgoan: निगम कर्मचारियों के वेतन में देरी की बात को मंत्री शिवकुमार डहरिया ने किया खारिज - मंत्री शिवकुमार डहरिया का बेतुका बयान

मंत्री शिवकुमार डहरिया राजनांदगांव दौरे पर हैं. डहरिया ने राजनांदगांव में नगर निगम कर्मचारियों के वेतन में देरी के मुद्दे पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि, वेतन में देरी की शिकायत मेरे पास अभी तक नहीं आई है. फिर बीजेपी शासनकाल का हवाला देकर उन्होंने कहा कि" बीजेपी शासनकाल में कई महीनों तक निगमकर्मियों को वेतन नहीं मिलता था. Shiv Kumar Dahariya

Shiv Kumar Dahariya
शिव कुमार डहरिया
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 7:31 PM IST

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विकास और श्रम विभाग मंत्री शिवकुमार डहरिया राजनांदगांव दौरे पर हैं. राजनांदगांव नगर निगम परिसर में आयोजित लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में शिवकुमार डहरिया शामिल हुए. डहरिया ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और चेक दिया. इस बीच डहरिया ने निगम कर्मचारियों के वेतन को लेकर बड़ा बयान दिया है.

नगर निगम कर्मचारियों के वेतन की शिकायत नहीं: शिव कुमार डहरिया ने कहा सभी योजनाएं प्रदेश में लागू है. ये योजनाएं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नगरीय निकाय क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर में सुधार ला रही है. लोगों को जो मूलभूत सुविधाएं हैं, वह गुणवत्ता पूर्ण रूप में मिले. इसके लिए सरकार काम कर रही है. वहीं, नगर निगम में 3 महीने से कर्मचारियों को वेतन ना मिलने पर डहरिया ने कहा कि कोई शिकायत नहीं मिली है. कोई व्यक्तिगत शिकायत हो तो बता सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के सरकार में तो आठ नौ महीने कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलता था. अब हमारी सरकार में हर महीने की 7 तारीख को कर्मचारियों को वेतन दे दिया जा रहा है.

लोगों को मिल रहा लाभ: शिवकुमार डहरिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि "हमारे नगर निगम में विभिन्न योजनाओं के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया था. हमारी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं. उसके चेक हितग्राहियों को दिए गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है. धनवंतरी मेडिकल स्टोर में लोगों को 70 फीसद कम दामों में दवाइयां उपलब्ध हो रही है. मितान योजना के तहत लोगों को घर-घर पहुंच कर प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं. ऐसे कई योजनाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है."

यह भी पढ़ें: कवर्धा कांग्रेस का एक्शन, पार्षद चुनवा खान पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विकास और श्रम विभाग मंत्री शिवकुमार डहरिया राजनांदगांव दौरे पर हैं. राजनांदगांव नगर निगम परिसर में आयोजित लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में शिवकुमार डहरिया शामिल हुए. डहरिया ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और चेक दिया. इस बीच डहरिया ने निगम कर्मचारियों के वेतन को लेकर बड़ा बयान दिया है.

नगर निगम कर्मचारियों के वेतन की शिकायत नहीं: शिव कुमार डहरिया ने कहा सभी योजनाएं प्रदेश में लागू है. ये योजनाएं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नगरीय निकाय क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर में सुधार ला रही है. लोगों को जो मूलभूत सुविधाएं हैं, वह गुणवत्ता पूर्ण रूप में मिले. इसके लिए सरकार काम कर रही है. वहीं, नगर निगम में 3 महीने से कर्मचारियों को वेतन ना मिलने पर डहरिया ने कहा कि कोई शिकायत नहीं मिली है. कोई व्यक्तिगत शिकायत हो तो बता सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के सरकार में तो आठ नौ महीने कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलता था. अब हमारी सरकार में हर महीने की 7 तारीख को कर्मचारियों को वेतन दे दिया जा रहा है.

लोगों को मिल रहा लाभ: शिवकुमार डहरिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि "हमारे नगर निगम में विभिन्न योजनाओं के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया था. हमारी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं. उसके चेक हितग्राहियों को दिए गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है. धनवंतरी मेडिकल स्टोर में लोगों को 70 फीसद कम दामों में दवाइयां उपलब्ध हो रही है. मितान योजना के तहत लोगों को घर-घर पहुंच कर प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं. ऐसे कई योजनाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है."

यह भी पढ़ें: कवर्धा कांग्रेस का एक्शन, पार्षद चुनवा खान पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.