राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को 2 साल पूरे हो चुके हैं. एक तरफ कांग्रेस के नेता 2 साल पूरे होने पर जनता के बीच जाकर अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं, तो दूसरी तरफ भाजपा के नेता 2 साल के कार्यकाल पर आज भी सवाल उठा रहे हैं. ऐसे ही सवाल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पिछले दिनों राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान उठाए थे. उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल को शून्य ही नहीं, बल्कि माइनस मार्किंग में रखने की बात कही थी. इस बयान को लेकर अब कांग्रेस की ओर से भी पलटवार होने शुरू हो गए हैं.
पढ़ें- EXCLUSIVE: 2 साल में छत्तीसगढ़ी परंपरा, संस्कृति और छत्तीसगढ़िया को मिली पहचान: शैलेष पांडेय
संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर कटाक्ष किया है. शिशुपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपना असेसमेंट खुद करने का दौर चल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी खुद का मूल्यांकन खुद ही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह तो जनता तय करेगी कि छत्तीसगढ़ राज्य की भूपेश सरकार का कार्यकाल कैसा है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कौन होते हैं यह बताने वाले कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार का कार्यकाल कैसा है, यह तो जनता बताएगी. उन्होंने कहा कि उनकी मार्किंग पिछले विधानसभा चुनाव में देख ली गई है. 14-15 सीटों पर सिमटने वाली भाजपा आने वाले समय में जीरो मार्किंग की ओर अग्रसर है.
पढ़ें- संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने गिनाए बघेल सरकार के काम, 'ग्रामीणों को घर पर मिल रहा रोजगार'
शिशुपाल सोरी के इस बयान पर अब तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर सभी कांग्रेस के मंत्री और नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के अब तक के किए कामों का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं. बीजेपी भी सरकार के कामों को लेकर लगातार उन्हें घेर रही है.