राजनांदगांव: जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में बरती जा रही लापरवाही को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और खैरागढ़ एसडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी ने बुधवार को क्वॉरेंटाइन सेंटरों को जायजा लिया.
एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से बात की. वहां मिल रही सुविधाओं को लेकर जानकारी हासिल की. एसडीएम ने प्रवासी मजदूरों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की समझाइश भी दी है. साथ ही क्वॉरेंटाइन में तैनात अफसरों को व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में समस्याओं का अंबार
जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में समस्याओं का अंबार है. सेंटरों में सुविधाएं सिर्फ सरकारी कागजों तक सिमटकर रह गई है. वहीं कुछ क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सोने तक की व्यवस्था नहीं है, तो कुछ क्वॉरेंटाइन सेंटरों में खाने की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में क्वॉरेंटाइन सेंटर के लोग घरों से सामान मंगाकर गुजर बसर कर रहे हैं. वही कुछ लोगों के लिए घर से भी खाना आ रहा है, ऐसे में दूसरों को भी संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है.
पढ़े:गरियाबंद में 20 लाख के हीरे की तस्करी, 2 तस्कर गिरफ्तार
जिले में सर्पदंश से दो मौतें
प्रशासनिक अव्यवस्था का खामियाजा क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर को भुगतना पड़ रहा है. जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर के अंदर सांप के डंसने से दो लोगों की मौत हो चुकी है. पहली घटना डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सामने आई थी, वहीं दूसरी घटना छुरिया में सोमवार-मंगलवार की दरम्यिानी रात सामने आई थी. ऐसे में क्वॉरेंटाइन सेंटर अव्यवस्था लोगों के लिए भारी पड़ रही है.