ETV Bharat / state

राजनांदगांव: शनिवार का पूर्ण लॉकडाउन विफल, प्रशासन-जनता दोनों ने बरती लापरवाही

शनिवार को प्रशसान ने पूर्ण लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. लॉकडाउन के बावजूद लोग बिना काम घर से बाहर निकल रहे हैं. साथ ही लॉकडाउन के नियमों का उलंघन कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहे.

Saturday complete lockdown failed
शनिवार का पूर्ण लॉकडाउन विफल
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 3:32 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 11:41 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शनिवार को प्रशसान ने पूर्ण लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. लेकिन लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. लोग नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं. पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद लोग बिना काम घर से बाहर निकल रहे हैं. साथ ही लॉकडाउन के नियमों का उलंघन कर रहे हैं. कुछ दुकानदार भी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद दुकान खोले जा रहे हैं. प्रशासन भी मामले में पूरी तरह लापरवाही बरत रहा है.

शनिवार का पूर्ण लॉकडाउन विफल

डोंगरगांव के शहरी क्षेत्र में लोग प्रशासन के आदेशों और निर्देशों को अनसुना कर रहे हैं. नगर में शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद कुछ दुकानदारों ने दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान दिए हैं. वहीं नगर सहित आसपास के ग्रामीण भी मामले की गंभीरता को नकारते हुए बेखौफ घूमते नजर आए. बता दें सड़कों पर निकले ज्यादातर लोगों ने मास्क तक नहीं लगाए थे. साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तक नहीं कर रहे हैं. ऐसे में डोंगरगांव नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भी चिंता जताई है.

पढ़ें: तीन हाथियों की मौत पर वन विभाग की पहली कार्रवाई , रेंजर सस्पेंड

प्रशासनिक लापरवाही

शहर में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान सड़क पर प्रशासन की कोई चाक-चौबंद के इंतजाम नजर नहीं आए. डोंगरगांव में संपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी CEO की है. लेकिन उनकी कोई कार्यशैली शनिवार के पूर्ण लॉकडाउन के दौरान दिखाई नहीं पड़ी. नाम मात्र की गश्ती हुई, लेकिन इस दौरान सड़कों पर बिना काम, बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण ने 1 हजार के आंकड़ें को पार कर लिया है. जिस तरह तेजी से मामले सामने आ रहे हैं. लोगों को लॉकडाउन के नियमों की ध्यान देने की आवश्यक्ता है.

राजनांदगांव: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शनिवार को प्रशसान ने पूर्ण लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. लेकिन लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. लोग नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं. पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद लोग बिना काम घर से बाहर निकल रहे हैं. साथ ही लॉकडाउन के नियमों का उलंघन कर रहे हैं. कुछ दुकानदार भी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद दुकान खोले जा रहे हैं. प्रशासन भी मामले में पूरी तरह लापरवाही बरत रहा है.

शनिवार का पूर्ण लॉकडाउन विफल

डोंगरगांव के शहरी क्षेत्र में लोग प्रशासन के आदेशों और निर्देशों को अनसुना कर रहे हैं. नगर में शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद कुछ दुकानदारों ने दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान दिए हैं. वहीं नगर सहित आसपास के ग्रामीण भी मामले की गंभीरता को नकारते हुए बेखौफ घूमते नजर आए. बता दें सड़कों पर निकले ज्यादातर लोगों ने मास्क तक नहीं लगाए थे. साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तक नहीं कर रहे हैं. ऐसे में डोंगरगांव नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भी चिंता जताई है.

पढ़ें: तीन हाथियों की मौत पर वन विभाग की पहली कार्रवाई , रेंजर सस्पेंड

प्रशासनिक लापरवाही

शहर में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान सड़क पर प्रशासन की कोई चाक-चौबंद के इंतजाम नजर नहीं आए. डोंगरगांव में संपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी CEO की है. लेकिन उनकी कोई कार्यशैली शनिवार के पूर्ण लॉकडाउन के दौरान दिखाई नहीं पड़ी. नाम मात्र की गश्ती हुई, लेकिन इस दौरान सड़कों पर बिना काम, बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण ने 1 हजार के आंकड़ें को पार कर लिया है. जिस तरह तेजी से मामले सामने आ रहे हैं. लोगों को लॉकडाउन के नियमों की ध्यान देने की आवश्यक्ता है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 11:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.