खैरागढ़/राजनांदगांव: खैरागढ़ से भी कोरोना कनेक्शन जुड़ गया है. कोरोना मरीज के संपर्क में आए ग्राम देवरी के एक मजदूर का सैंपल लिया गया है और सैंपल को जांच के लिए एम्स भेजा गया है. कोरोना मरीज के संपर्क में आए श्रमिक सैंपल लेने के बाद सिविल अस्पताल में आईसोलेट कर दिया गया है. वही अब कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
जिले के अंबागढ़ चौकी में क्वॉरेंटाइन एक मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद ग्राम देवरी का रहने वाला मजदूर उसके साथ ही वापस लाैटा था, इसी वजह से उसे भी संदेह के दायरे में रखते हुए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच के लिए सैंपल भेजे जाने के बाद से ही क्वॉरेंटाइन सेंटर के मजदूर दहशत में आ गए हैं.
एहतियात के साथ अस्पताल लाया गया मजदूर
अंबागढ़ चौकी में कोरोना संक्रमित पाए गए मजदूर से पूछताछ कर उसकी ट्रैवल हिस्ट्री निकाली गई. जिसमें देवरी के मजदूर के साथ संपर्क पाया गया. ये खबर फैलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं बिना देरी किए मजदूर को पूरी एहतियात के साथ सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया. जहां उसका सैंपल लिया गया है. अब कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
पढ़ें- राजनांदगांव: पालिका की मुहिम, अब रोजाना क्वॉरेंटाइन सेंटर होंगे सैनिटाइज
क्वॉरेंटाइन सेंटर के लोगों में दहशत
क्वॉरेंटाइन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिससे पहले से ही क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोग डरे हुए हैं, क्योंकि नए लोग ट्रेनों और ट्रकों से वापस हो रहे हैं जो बड़ी संख्या में लोगों के साथ संपर्क में आ रहे हैं. इस वजह से मजदूर कोरोना संक्रमित निकलते हैं. अगर मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए जाता है तो शासन-प्रशासन को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.