राजनांदगांव: राजनांदगांव जिला रोजगार कार्यालय का सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने के चलते शिक्षित बेरोजगारों का पंजीयन नहीं हो रहा है. पंजीयन कराने के लिए रोज कई युवा पंजीयन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. रोजगार कार्यालय पहुंच रहे युवा निराश होकर वापस लौट रहे हैं.
बेरोजगार युवाओं को हो रही परेशानी: शासकीय नौकरी के लसिए शिक्षित युवा बेरोजगार रोजगार कार्यालय में पंजीयन को लेकर चक्कर काटने मजबूर है. बीते एक सप्ताह से यहां पंजीयन बंद है. लगभग 100 किलोमीटर का सफर तय कर खैरागढ़-गंडई-छुईखदान जिले और मानपुर-मोहला-अम्बागढ़ चौकी जिले से बेरोजगार युवा राजनांदगांव पहुंच रहे हैं. लेकिन उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ रहा है.
नौकरी के अवसर गंवाने का डर: खैरागढ़ से आये पूरन वर्मा का कहना है कि छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया में उन्हें हिस्सा लेना है, जिसके लिए रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन चाहिए. लेकिन पंजीयन नहीं होने से वे परेशान हैं. पंजीयन की आस में हम बार बार रोजगार कार्यालय पहुंच रहे हैं. लेकिन यहां सर्वर डाउन होने का बोर्ड लगा हुआ है. समय रहते अगर पंजीयन नहीं हो पाया तो भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से वह चूक जायेंगे.
रोजगार कार्यालय में अपने पंजीयन को लेकर पहुंचने वाले युवाओं को पंजीयन काउंटर पर सर्वर डाउन होने का बोर्ड नजर आता है. पंजीयन की प्रक्रिया कब शुरू होगी, यह भी ठीक से मालूम नहीं होता. एक-दो दिन बाद युवा फिर से पंजीयन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें बिना पंजीयन के ही वापस लौटना पड़ रहा है. सर्वर डाउन के बोर्ड को लेकर जिला रोजगार कार्यालय का यह रवैया परेशानी का सबब बने हुए है.
"चार-पांच दिनों से सॉफ्टवेयर बंद है. नया सॉफ्टवेयर बनने वाला है. हेड ऑफिस से जानकारी मिली है कि कार्य प्रगति पर है. इस प्रक्रिया में दो-चार दिन और लगा सकते हैं." - अनवर अहमद कुरैशी, रोजगार कार्यालय
नए सॉफ्टवेयर बनने का काम नहीं हुआ पूरा: रोजगार कार्यालय में पंजीयन के लिए हर रोज लगभग 100 युवा पहुंचते हैं. नए सॉफ्टवेयर बनने का कार्य पूरा नहीं होने का खामियाजा युवा बेरोजगारों को भुगतना पड़ रहा है. शासन से निकली वैकेंसियों के किए आवेदन करने की चिंता भी उन्हें सता रही है. इसके अलावा बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए भी जीवित पंजीयन का होना अनिवार्य है. ऐसे में पंजीयन समय पर नहीं होने से वे सभी शासन की योजनाओं से संचित हो सकते हैं.