राजनांदगांव: अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह ने बघेल सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी है. रमन सिंह ने ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम भूपेश बघेल के हालिया बयान पर पलटवार किया है. दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार ईडी के बहाने बीजेपी की मोदी सरकार को घेरा था. सीएम बघेल ने ईडी की कार्रवाई के जरिए चुनावी साल में दवाब बनाने और बदनाम करने का आरोप लगाया था. इसके अलावा शुक्रवार को उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए ईडी और आईटी चुनौती है. बीजेपी कोई चुनौती नहीं है. इन सब बयान पर रमन सिंह ने पलटवार किया है.
"बघेल सरकार में हर क्षेत्र में हुआ घोटाला": रमन सिंह ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल की सरकार में हर क्षेत्र में घोटाला हुआ है. कोयला, शराब, जल जीवन मिशन में घोटाले का आरोप रमन सिंह ने लगाया. इसके अलावा महादेव सट्टा एप को लेकर रमन सिंह ने सीएम बघेल पर हमला बोला है. रमन सिंह ने कहा कि "इस सरकार में आप जहां उंगली रखोगे उस क्षेत्र में बड़ा से बड़ा घोटाला है. शराब घोटाले में प्रमाणित हो गया ईडी ने 13 हजार पन्नों का आरोपपत्र दस्तावेज दाखिल किया.21 हजार करोड़ का शराब घोटाला है. इसमें 180 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है. कोयले में 500 करोड़ से ज्यादा का घोटाला ईडी ने पर्दाफाश किया है. इसमें खनिज विभाग का डायरेक्टर भी शामिल है. इसमें डिस्पैच ऑर्डर को ऑनलाइन किया गया था पहले उसे अब ऑफलाइन और मैन्युल कर दिया. जब आदमी जाएगा तब उसे डिस्पैच ऑर्डर मिलेगा.अभी जल मिशन का घोटाला हुआ है."
"अब सट्टे में भी सरकार के अन्य लोगों के नाम शामिल आ रहे हैं. उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. महादेव एप केस में इसका खुलासा हुआ है. जहां हाथ लगाओगे वहां भ्रष्टाचार मिलेगा. कोर्ट में कई मामलों में चालान पेश हो गया. भ्रष्टाचार होगा तो ईडी तो आएगी. इसके बाद भी आप दिल्ली में जाकर ईडी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हो"- रमन सिंह, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़
रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राजनांदगांव विधानसभा सीट से विधानसभा 2023 के चुनाव के लिए उनका नाम आगे बढ़ाए जाने पर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि यह प्रक्रिया सभी बीजेपी का निर्धारित विभाग कर रहा है.
"कार्यकर्ताओं ने मेरा नाम भेजा है. उसके लिए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. कल सभी नामों को प्रदेश कार्यालय में पेश किया जाएगा. उनको परेशानी हो रही है कि हमने 21 नाम पेश कर दिया. इसलिए कांग्रेस को परेशानी हो रही है"-रमन सिंह, पूर्व सीएम
चुनावी साल में एक ओर जहां राजनेताओं की बयानबाजी का दौर चल रहा है तो दूसरी ओर पार्टियों में उम्मीदवारों के चयन पर भी चर्चा जारी है. ऐसे में अब देखना होगा कि रमन सिंह के आरोपों पर कांग्रेस की तरफ से क्या जवाब आता है. ?