राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को रमन सिंह भेड़ीकला और भानपुरी में आयोजित किसान चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान काफी परेशान है. इसके साथ ही केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी दी.
बघेल सरकार पर साधा निशाना: प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए रमन सिंह ने कहा कि, "किसान चौपाल का प्रदेश स्तरीय व्यापी अभियान की शुरुआत भेड़ीकला से हुई है. निश्चित तौर पर किसान प्रदेश सरकार से पीड़ित हैं. सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया. जनता के साथ, युवाओं के साथ छल किया गया है. कांग्रेस के इन 4 सालों में कई गांवों के विकास कार्य अधूरे हैं. किसानों के साथ छल किया गया है. किसानों को ना तो 2 साल का बोनस मिला, ना शराब बंदी हुई, ना ही बेरोजगारों की मांगे पूरी हुई."
केन्द्र सरकार की गिनाई उपलब्धियां: रमन सिंह ने केंद्र सरकार का बखान करते हुए कहा कि देश के किसानों के जीवन में परिवर्तन आया है. लोगों को स्वाभिमान के साथ जीने का हक मिला. आज हिंदुस्तान की सीमाएं सुरक्षित है. भारत की ओर कोई आंख उठाकर देख नहीं सकता. अयोध्या में श्रीराम जी के जन्म भूमि में मंदिर का निर्माण हुआ. धारा 370 समाप्त हुआ, जिसकी कभी कल्पना नहीं हुई थी. इन 9 सालों में लगातार केंद्र सरकार ने लोगों के विकास किए हैं."
चुनाव से पहले क्षेत्र का दौरा: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही लगातार राजनीतिक सरगर्मी तेज हो जाती है. रमन सिंह भी लगातार राजनांदगांव अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इस बीच प्रदेश की बघेल सरकार को घेरने में रमन सिंह कोई कोर कसर नहीं छोड़ते. इस बार भी रमन सिंह ने बघेल सरकार को 4 साल में जनता और किसानों को ठगने का आरोप लगाया है.