राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. अब प्रदेश में राजनैतिक सरगर्मियां तेज होने लगी है. बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने कार्यकर्ताओ के साथ बैठकों का दौर शुरु किया है. इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के सोमनी में भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन और अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिह ने शिरकत की.
11 लोकसभा सीट जीतने का दावा : डॉ रमन सिंह ने इस कार्यक्रम में कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है.इस दौरान रमन सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जोश भरा. रमन सिंह ने कहा कि जब हम 15 सीटों में थे तब छत्तीसगढ़ की 9 लोकसभा सीटे जीतने में कामयाब हुए थे.लेकिन इस बार विधानसभा में 54 सीटें हैं.
''आगामी लोकसभा चुनावों में ग्यारह की ग्यारह लोकसभा सीटे जीतेंगे. आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी की गारंटी सबसे बड़ा मुद्दा होगा.''- रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष
इस दौरान डॉ रमन सिंह ने कहा कि चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत की. जिससे प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी. वहीं राजनांदगांव विधानसभा में अपनी जीत को लेकर डॉ रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसुदन यादव, बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश पटेल सहित वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.