राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में झीरम कांड को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के झीरम घाटी एनआईए की जांच के मामले को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
असली चेहरा सामने आना चाहिए : रमन सिंह ने झीरम घाटी मामले में मुख्यमंत्री के बयान को लेकर कहा कि ''इतने दिन बीतने के बाद केंद्र में उनके प्रधानमंत्री थे. सोनिया गांधी,राहुल गांधी यहां आये थे. जांच एजेंसी भी उनके द्वारा ही तय की गई. हमने तय नहीं किया. छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा जानता है कि यह कांग्रेस के अंतर्कलह का परिणाम है. जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना हुई है. कांग्रेस जांच में सहयोग करे. तथ्यों को छिपाना भी अपराध है. भूपेश बघेल पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. डरता कौन है, जो अपराधी हैं. उनके चेहरे सामने आने चाहिए.''
ये भी पढ़ें- रमन सिंह सोशल मीडिया में मांग रहे पैसे
कांग्रेस को बताया झूठ फैलाने वाला : वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने अकाउंट हैक होने के मामले में मुख्यमंत्री के बयान को लेकर कहा कि ''अभी तकनीकी मामले में बात होती है. उनके पास इतनी फुर्सत है कि डॉ रमन सिंह कि एक एक ट्वीट की निगाह रखते हैं. उनके पास डॉक्टर रमन सिंह के ट्वीट को देखने के सिवा कोई काम नहीं है. कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री को गिराने के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ''जिस शंका को लेकर बात चल रही है बैंकिंग सिस्टम कोलेप्स हो जाएगा. पिछले 3 दिनों से शेयर मार्केट आसमान में चला गया. इसका मतलब है कि जो तथ्य सामने आए हैं, उस तथ्य में वह जनता के सामने हैं. झूठे आरोप लगाने की अपेक्षा तथ्यात्मक बातें कांग्रेस सामने रखे.''