राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव विधायक रमन सिंह रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे. यहां वे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए और तोरनकट्टा गांव में पीएम मोदी के मन की बात ग्रामीणों के साथ सुनी.
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रमन सिंह काफी एक्टिव हो गए हैं. लगातार वे अपने क्षेत्र में एक्टिव बने हुए हैं. सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होकर वे अलग अलग समाज के लोगों को भाजपा के पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के तहत रविवार को रमन सिंह राजनांदगांव पहुंचे. शहर के पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज के शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम में पहुंचते ही कलार समाज के लोगों ने रमन सिंह का फूल माला से स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया. रमन सिंह ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए विशिष्ट योग्यता प्राप्त समाज के लोगों को सम्मानित किया.
राजनांदगांव में कलार समाज का कार्यक्रम: कलार समाज के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होने के बाद रमन सिंह ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि कलार समाज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ में ये समाज एक महत्वपूर्ण स्थान पर है. रमन सिंह ने आने वाले समय में शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी.
मन की बात की तारीफ: कलार समाज के कार्यक्रम के बाद सीएम रमन सिंह तोरकट्टा गांव पहुंचे. यहां ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मन की बात कार्यक्रम सुना. मन की बात की 101वीं कड़ी की तारीफ करते हुए रमन सिंह ने कहा कि मन की बात के जरिए प्रधानमंत्री देश के युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं.