राजनांदगांव: शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव के दौरे पर (Former CM Raman Singh reached Rajnandgaon) पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे. उन्होंने फीता काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. शहर में अलग अलग जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में भी रमन सिंह शामिल हुए.
भाजपा कार्यालय पहुंचे डॉ रमन सिंह: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे. जिला भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि "साउथ अफ्रीका के नामिबिया से चीते लाए गए हैं. 70 साल बाद चीतों की वापसी भारत में हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में इन चीतों को छोड़ा गया है. यह गर्व की बात है." राजनांदगांव विधायक कार्यालय में भी आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में वे शामिल हुए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पहुंचे राजनांदगांव, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
शहर में आयोजित कार्यक्रमों में भी हुए शामिल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर और अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन शहर में किया गया है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शिरकत की. इस दौरान छुरिया क्षेत्र के 35 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उन्हें पार्टी में प्रवेश कराया.