राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं. रमन सिंह ने गोधन न्याय योजना, छत्तीसगढ़ सरकार की शराब नीति, प्रियदर्शनी बैंक घोटाला, सीडी कांड जैसे मुद्दों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरने की कोशिश की. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जमानत पर चलने वाला बताया है.अपने गोद ग्राम सुरगी की अव्यस्थाओं को लेकर किए गए सवाल पर मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा. लेकिन उन्होंने राजनांदगांव के कितने मुद्दों को विधानसभा में उठाया. इस पर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन इस दौरान जब रमन सिंह से पनामा घोटाले पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने चुप्पी साध ली.आपको बता दें कि पनामा घोटाला में रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह का नाम सामने आया है.
भूपेश बघेल की सरकार ने राजनांदगांव जिले के साथ छल किया है मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अव्यवस्था कांग्रेस सरकार की देन है. सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी जरूरी सुविधाओं के लिए आज मरीज भटक रहे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर के काम पूरी तरीके से बंद पड़े हैं. एडीबी के कार्यालय को स्थानांतरित करा दिया गया है. ऐसे कामों को देखकर स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है कि भूपेश सरकार राजनांदगांव के साथ छल कर रही है. -रमन सिंह, पूर्व सीएम छत्तीसगढ़
2023 से तय होगा 2024 का भविष्य : देश में आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रमन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. रमन सिंह की माने तो साल 2024 में कौन भारत का अगला प्रधानमंत्री बनेगा.इस बात का फैसला 2023 में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव नतीजों से हो जाएगा. इन राज्यों में आने वाले नतीजे बताएंगे कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता किसे केंद्र में देखना चाहती है.
छत्तीसगढ़ में किसके चेहरे पर लड़ेगी पार्टी चुनाव: छत्तीसगढ़ भाजपा में मुख्यमंत्री का चेहरा क्लियर नहीं किए जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सामूहिक चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कही.रमन सिंह की माने तो इस बार पार्टी किसी चेहरे को नहीं बल्कि सामूहिक रूप से मिलकर चुनाव के मैदान में उतरेगी.