राजनांदगांव: जिले के खैरागढ़ ब्लॉक में शराब की लत की वजह से अपने दोस्तों को खोने के बाद युवाओं में खासा आक्रोश देखा गया है. भड़के युवाओं ने एक शराब दुकान को आग के हवाले कर दिया. घटना में शराब दुकान को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
खैरागढ़ ब्लॉक के धर्मपुरा में शराब की जद में आकर तीन युवकों की मौत से गुस्साए युवाओं ने शराब दुकान के सामने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही अब तक प्रदेश में शराबबंदी न किए जाने को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इन लोगों ने शराब दुकान में आग लगा दी.
आरोपी गिरफ्तार
मामले में कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है. प्रदर्शन करने वालों में कुछ नाबालिग भी शामिल हैं. ऐसे में पालक पुलिस को समझाइश देकर मामला खत्म करने की गुहार लगा रहे हैं.